Move to Jagran APP

फिल्‍म रिव्‍यू : किताब जैसी 'इनफर्नो' (2.5 स्‍टार)

फिल्म की कमजोरी इसकी पटकथा है, जो विश्वसनीयता पैदा नहीं कर पाती। ज्यादातर दृश्य रोचक शुरूआत के बाद बीच में ही अटक और फिर भटक जाते हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Thu, 13 Oct 2016 04:36 PM (IST)Updated: Thu, 13 Oct 2016 05:09 PM (IST)
फिल्‍म रिव्‍यू : किताब जैसी 'इनफर्नो' (2.5 स्‍टार)

अजय बह्मात्मज

loksabha election banner

प्रमुख कलाकार- टॉम हैंक्स, इरफान खान
निर्देशक- रॉन होवार्ड
स्टार- ढाई स्टार

डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित रॉन होवार्ड की फिल्म ‘इनफर्नो’ का भारत में सबसे बड़ा आकर्षण इरफान खान हैं। इनकी वजह से फिल्म का एक भारतीय ट्रेलर भारत में जारी किया गया। यह भ्रम बनाया गया कि इस फिल्म में इरफान खान की भूमिका टॉम हैंक्स को टक्कर देगी। ऐसे प्रशंसक दर्शकों को ‘इनफर्नो’ निराश करेगी। प्रचार के मुताबिक इसमें इरफान खान हैं। उन्हें महत्वपूर्ण किरदार भी मिला है, लेकिन स्क्रीन प्रेजेंस के लिहाज से यह अपेक्षाकृत छोटा है। डेविड कोएप ने मूल उपन्यास को स्क्रिप्ट में बदला है। उन्होंने पहले भी डैन ब्राउन के उपन्यास की फिल्म स्क्रिप्ट तैयार की है। पिछले अनुभवों से उन्हें लाभ हुआ है। उपन्यास की आत्मा के साथ उसके शरीर को भी उन्होंने फिल्म में जस का तस रखा है। यही वजह है कि निर्देशक रॉन होवार्ड की कोशिशों के बावजूद फिल्म साधारण ही रह जाती है।

भारत में डैन ब्राउन लोकप्रिय लेखक हैं। विदेश में उन्हें एयरपोर्ट रायटर का दर्जा हासिल है। भारत समेत अनेक देशों में साधारण उपन्यासों पर बेहतरीन फिल्में बनती रही हैं, लेकिन यह फिल्म उपन्यास की सीमाओं में ही रह जाती है। रॉन होवार्ड ने इरफान खान के साथ टॉम हैंक्स, फेलिसिटी जोन्स, बेन फोस्टर और ओमर साई जैसे कलाकारों को चुना है। इन कलाकारों ने सौंपी गई भूमिकाओं को ढंग से निभाया है।

फिल्म की कमजोरी इसकी पटकथा है, जो विश्वसनीयता पैदा नहीं कर पाती। ज्यादातर दृश्य रोचक शुरूआत के बाद बीच में ही अटक और फिर भटक जाते हैं। एक्शन और तकनीकी प्रभावों के बावजूद फिल्म प्रभावित नहीं करती। इटली के फ्लोरेंस शहर की पृष्ठभूमि भी कारगर नहीं हो पाती। हां, क्लाइमेक्स के पहले फिल्म गति पकड़ती है। अंतिम दृश्योंं में स्पेशल इफेक्ट और किरदारों के सम्मिलित योगदान से फिल्म पटरी पर आती लगती है। ‘इनफर्नो’ इसी सीरिज की पिछली फिल्मों की तरह साधारण रह जाती है। सफल और योग्य’ कलाकार भी उसे स्क्रिप्ट के सीमाओं से नहीं निकाल पाते।

अवधि- 121 मिनट
abrahmatmaj@mbi.jagran.com


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.