Move to Jagran APP

नहीं हूं छुई-मुई सी : तापसी पन्नू

यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का टाइटल 'बेबी' इरादतन रखा गया है ताकि लोग आकर्षित होकर सिनेमाघर फिल्म देखने आएं।

By deepali groverEdited By: Published: Thu, 11 Dec 2014 11:33 AM (IST)Updated: Thu, 11 Dec 2014 12:23 PM (IST)

मुंबई। देविड धवन की 'चश्मेबद्दूर' फेम तापसी पन्नू उस फिल्म के बाद से मुंबई में मकान ले चुकी हैं। वे अपनी नॉर्थ और साउथ की फिल्मों को लेकर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई आती-जाती रहती हैं। जल्द उनकी फिल्म 'बेबी' रिलीज होगी, जो उनके कॅरियर में है एक बड़ा कदम। उनसे बातचीत के अंश:

loksabha election banner

क्या कुछ है 'बेबी'?

यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का टाइटल 'बेबी' इरादतन रखा गया है ताकि लोग आकर्षित होकर सिनेमाघर फिल्म देखने आएं।

फिल्म के ट्रेलर से जाहिर है कि एक एंटी पाकिस्तानी टेंपरामेंट की कहानी कही गई है? उस मिजाज की ढेर सारी फिल्में आ चुकी हैं। यहां क्या अलग होगा?

नीरज पांडे की खूबी है कि वे रिसर्च आधारित कहानियां दर्शकों को देते हैं। उनके किरदार विश्वसनीय तरीके से अपने काम को अंजाम देते हैं। वह चाहे 'ए वेडनसडे' हो या 'स्पेशल 26'। 'बेबी' में हमने दिखाया है कि कैसे आईबी और रॉ जैसी गुप्तचर एजेंसी में कार्यरत लोग अपनी जान और अपने परिवार से ज्यादा प्राथमिकता काम को देते हैं। आतंकियों की नकेल कसने के लिए हमारे अधिकारी कितना एफर्ट डालते हैं, वह हमें यह फिल्म बताएगी। एक्शन और रोमांच से ज्यादा नौकरशाही किस तरह वर्क करती है, वह इस फिल्म में है।

आप फिल्म में क्या कर रही हैं और अक्षय के किरदार का रोमांस किनके संग है?

मैं एक अंडकवर एजेंट हूं। मेरे किरदार का नाम प्रिया ही है, जो अब तक नीरज सर की फिल्मों में उनकी हीरोइन का रहा है। प्रिया एक मिशन की खातिर नई दिल्ली, मुंबई और नेपाल जाती है। वह अपने अधिसंख्य कारनामे नेपाल में अंजाम देते हुए दिखेगी। वह अपराधियों से इंटेरोगेशन कर राज उगलवाने में काफी माहिर है। अक्षय सर का रोमांस फिल्म की दूसरी हीरोइन मधुरिमा तुलि के संग है। मधुरिमा फिल्म में अक्षय सर के किरदार की पत्नी बनी हैं।

'बेबी' फिल्म आपको किस तरह मिली?

मेरी एक और फिल्म है 'रनिंग शादीडॉटकॉम', जिसके निर्माता क्राउचिंग टाइगर हैं। वे इस फिल्म के भी को-प्रोड्यूसर्स है। वे 'रनिंग शादीडॉटकॉम' पूरी कर चुके हैं, पर उसे वे 'बेबी' बाद रिलीज करेंगे। 'रनिंग शादीडॉटकॉम' की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल के दौरान मुझे 'बेबी' की कास्टिंग की खबरें मिली। मैंने फिल्म में काम करने की इच्छा जताई तो क्राउचिंग टाइगर के मुखिया विक्रम मल्होत्रा ने नीरज पांडे से बात की।


नीरज पांडे एक बार में मान गए?

अरे कहां। ..उन्होंने विक्रम मेरे बारे में सपाट जवाब दिया, कौन वो 'चश्मेबद्दूर' वाली। वह कहां से कर पाएगी? वह तो बड़ी शर्मीली और छुई-मुई सी है। इस पर विक्रम ने उन्हें एक बार मुझसे मिलने को कहा। मैं असल में प्रिया जैसी ही हूं। वह तो लोगों ने सिर्फ 'चश्मेबद्दूर' देख यह अंदाजा लगा लिया कि मैं कॉलेज जाने वाली छुई-मुई सी लड़की हूं। बहरहाल मैं उनसे मिली और उन्होंने मुझसे हिंदी और उर्दू के संवाद बुलवाए। मैंने परफॉर्म किया और बस 10 से 15 मिनट में ही यह फाइनल हो गया कि मैं फिल्म में हूं।

(अमित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.