Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gene Hackman की मौत से 7 दिन पहले ही हो गया था पत्नी का निधन, जानलेवा वायरस का नाम आया सामने

    हाल ही में खबर आई थी कि मशहूर हॉलीवुड एक्टर Gene Hackman और उनकी पत्नी Betsy Arakawa का निधन हो गया है। कपल का शव उनके घर से संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। उस वक्त दोनों की मौत की वजह सामने नहीं आई थी मगर मेडिकल टीम ने अब दिवंगत कलाकारों की मौत ने जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:52 AM (IST)
    Hero Image
    पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बताया गया हार्ट डिजीज और एडवांस्ड अल्जाइमर्स। (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Gene Hackman Death Reason: ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड स्टार जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा के निधन से पूरे हॉलीवुड में मातम पसर गया था। कपल की ऐसी मौत के बारे में जानकर हर कोई हैरान और दुखी है। कई लोगों के मन में सवाल है कि दोनो की मौत किन हालातों में और कैसे हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल की शव जब पुलिस ने बरामद किया था तब इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि दिवंगत अभिनेता और उनकी पत्नी की जांच करने वाली मेडिकल टीम का कहना है कि उनकी पत्नी की मौत एक वायरस से पहले ही हो गई थी। वहीं जीन हैकमैन के निधन का कारण दिल से जुड़ी समस्या बताया गया है।

    पत्नी की लाश के साथ 1 हफ्ता रहे एक्टर

    न्यू मैक्सिको के चीफ मेडिकल एग्जामिनर, डॉक्टर Heather Jerrell का कहना है कि जीन हैकमैन की पत्नी का निधन हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम के कारण हुआ है। चौंकने वाली बात ये है की डॉक्टर की टीम के बयान के मुताबिक बेट्सी अराकावा का निधन एक हफ्ते पहले हो गया था। बीबीसी की एक खबर के मुताबिक, जीन की मौत हार्ट डिजीज के चलते हुई है मगर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने से पहले वो अपनी पत्नी के साथ थे जो शायद 11 फरवरी को मर गई थीं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- फेमस हॉलीवुड सिंगर Dolly Parton के पति Carl Dean का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    क्या होता है हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम?

    अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्रों के अनुसार, यह वायरस गंभीर और कभी-कभी जानलेवा फेफड़ों के संक्रमण का कारण पनप सकता है, जिसे ‘हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम' कहा जाता है। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्रों ने 1993 में फोर कॉर्नर क्षेत्र में इस संक्रमण के प्रकोप के बाद इस वायरस को मॉनिटर करना शुरू किया था। पूरी दुनिया में पाया जाने वाला हंता वायरस रोडेन्ट (चूहे की प्रजाति) के मल या मूत्र के संपर्क में आने से फैलता है। वैसे तो इसका कोई इलाज नहीं है मगर सही समय पर इसका उपचार करने से मौत से बचा जा सकता है। ये वायरस काफी तेजी से फैलता है।

    Photo Credit- X

    जीन हैकमैन का करियर

    जीन हैकमैन हॉलीवुड फिल्मों का भले ही एक बहुत बड़ा नाम थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से साल 1959 में की थी। उनका पहला टीवी शो द यूनाइटेड स्टेट स्टील आवर था। इसके बाद उन्होंने ब्रेनर, द डिफेंडर्स, लुक अप एंड लिव, नेकेड सिटी, रूट 66 और ईस्ट साइड वेस्ट साइड जैसी टेलीविजन सीरीज में काम किया।

    इसके अलावा उन्होंने साल 1961 में हॉलीवुड फिल्म मैड डॉग कॉल, लिलिथ, हवाई, बैनिंग, अ कंवेनेंट विद डेथ, द स्प्लिट, राइट, डाउनहिल रेसर जैसी फिल्मों में काम किया। 

    ये भी पढ़ें- बॉडी को लेकर ट्रोल हुईं Stranger Things की 'इलेवन', एक्ट्रेस ने मीडिया को सुनाई खरी-खोटी