Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं, आलिया भट्ट को चाहिए कैसा पति?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 01:38 PM (IST)

    आलिया भट्ट हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त अनुष्का रंजन की डेब्यू फिल्म 'वेडिंग पुलाव' के ट्रेलर लॉन्च पर आईं थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शादी करने की सबसे सही उम्र 32 साल होती है। आलिया ने कहा, 'मैं सिर्फ 22 साल की हूं और मुझे लगता

    मुंबई। आलिया भट्ट हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त अनुष्का रंजन की डेब्यू फिल्म 'वेडिंग पुलाव' के ट्रेलर लॉन्च पर आईं थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शादी करने की सबसे सही उम्र 32 साल होती है।

    पिता की बायोपिक को लेकर करण जौहर से मिलेंगे ध्यानचंद के बेटे!

    आलिया ने कहा, 'मैं सिर्फ 22 साल की हूं और मुझे लगता है कि वेडिंग पुलाव चखने के लिए सही उम्र 32 साल है। मैंने अभी तक शादी का लड्डू नहीं खाया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे कोई पछतावा नहीं होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आलिया से पूछा गया कि वो अपने दूल्हे में कौन सी खासियत चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने पति में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'बेशक वो मुझे हंसाता हो। उसके बाद अच्छे लुक्स, अच्छे लुक्स और अच्छे लुक्स।'

    आलिया ने आगे कहा, 'मैं ये नहीं बताऊंगी की मुझे कैसे इंप्रेस करना है। जो इंसान मुझसे प्यार करता है उसे ये पता होना चाहिए कि मुझे कैसे इंप्रेस करना है।'

    हाल ही में करण मल्होत्रा की निर्देशित फिल्म 'ब्रदर्स' देखकर आलिया रो पड़ी थी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं रोई नहीं थी। बल्कि मैं एक भावुक लड़की हूं और हां मैं इमोशनल हो गई थी। जब बहुत ज्यादा इमोशन्स होते हैं तो मैं हिल जाती हूं और फिल्मों को लेकर भी इमोशनल हो जाती हूं।'

    अफवाहें हैं कि आलिया आजकल सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।

    वरुण धवन ने कहा, मैंने नहीं बढ़ाई अपनी फीस