Kantara Box Office Collection: नहीं थम रहा 'कांतारा' का तूफान, पांच दिन में फिल्म की धुआंधार कमाई
Kantara Box Office Collection ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार दहाड़ लगा रही है। कन्नड़ में जहां इस मूवी ने अपना शतक पूरा कर लिया है तो वही दुनियाभर में भी कांतारा शानदार बिजनेस कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Box Office Collection Day 5: ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की आंधी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रीजनल भाषा में बनी ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'कांतारा' कन्नड़ भाषा में शुरूआत से ही इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे थे, लेकिन अब हिंदी और अन्य भाषाओं में भी मूवी को देखने के लिए दर्शक थिएटर तक जा रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं। हिंदी हो या फिर तेलुगु दुनियाभर में कांतारा का कलेक्शन हर दिन फैंस को सरप्राइज कर रहा है। कन्नड़ के बाद हिंदी और तेलुगु में रिलीज की गई इस फिल्म ने महज पांच दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।
'कांतारा' ने दुनियाभर में की धुआंधार कमाई
कंतारा इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में काफी शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और पांचवें दिन ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ की कमाई की है, तो वही इंडिया में भी हिंदी और तेलुगु भाषा में फिल्म काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। कांतारा ने हिंदी बेल्ट में वीकेंड पर जहां अच्छा बिजनेस किया था, तो वही वीकडेज पर वर्किंग होने की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। हिंदी में रिलीज के पांच दिनों में इस फिल्म ने अब तक लगभग 11.09 करोड़ की कमाई की, तो वही तेलुगु में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक फिल्म ने इस भाषा में 14.03 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि तमिल ने फिल्म की कमाई थोड़ी स्लो है और अब तक फिल्म 1.31 करोड़ तक ही कमा पाई है।
.jpg)
कन्नड़ में 'कांतारा' का हुआ शतक
कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' के तूफान के आगे कई फिल्में अपने घुटने टेक चुकी है और रिलीज के महज 18 दिनों के अन्दर ही इस फिल्म ने अपनी ओरिजिनल भाषा में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन इस मूवी ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर 101.28 करोड़ की कमाई कर ली है, और जिस स्पीड से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। 'कांतारा' देखने के बाद प्रभास से लेकर धनुष और राणा दागुबति जैसे कई बड़े सितारे भी ऋषभ शेट्टी के निर्देशन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ ऋषभ ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।