Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection: कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र को हिट करार दिए जाने पर साधा निशाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:19 PM (IST)

    Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection वहीं अयान मुखर्जी ने क्रिटिसिज्म को छोड़ बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को लगातार शेयर कर फिल्म को सुपरहिट बताया हैंl ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की अहम भूमिका हैl

    Hero Image
    Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection: ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection: कंगना रनोट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के ट्वीट को कोट करते हुए अपनी बात रखी हैl इसके साथ उन्होंने कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर के 650 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म अभी तक मात्र 144 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैl हालांकि, इसे बिगेस्ट हिट डिक्लेयर कर दिया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट आगे कहती है, 'इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैं'

    कंगना रनोट आगे कहती है कि इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैंl वे तय करते हैं कि किस फिल्म को हिट करार दिया जाना है और कौन सी फिल्म को फ्लॉप करार दिया जाना हैl भले ही फिर उसका कलेक्शन कुछ भी होl वे तय करते हैं कि किसे हाइप करना है और किसे बायकॉट करना हैंl

    ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन के बारे में आंध्र बॉक्स ऑफिस ने जानकारी दी है

    गौरतलब है कि आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम ने ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी हैl उन्होंने लिखा है, 'ब्रह्मास्त्र एक बड़ी फेलियर साबित हो रही है, जिसने देश में अनुमान से भी कम व्यापार किया है और 5 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं में 144 करोड़ रुपए के लगभग हैl भारत में फिल्म ने कुल 168 करोड़ रुपए का व्यापार किया है जबकि विदेशों में फिल्म ने 78 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl इसी प्रकार इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस 246 करोड़ रुपए हैं जो कि 650 करोड़ रुपये के ग्रॉस का मात्र 38% रिकवरी दर्शाता हैl'

    'मूवी माफिया तय करते हैं किसे हाइप देनी है और किसे बायकॉट करना है

    इस पर कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'फिल्म को 144 करोड़ रुपये की कमाई पर ही बिगेस्ट हिट डिक्लेयर कर दिया गया है जबकि इसकी कॉस्ट 650 करोड़ रुपये हैl इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैंl वे तय करते हैं कि कौन सी फिल्म हिट है और कौन सी फिल्म को फ्लॉप करार देना हैl भले ही उसका कलेक्शन और रिकवरी कुछ भी होl वे तय करते हैं किसे हाइप देनी है और किसे बायकॉट करना हैl अब यहां वे एक्सपोज हो गए हैंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    कंगना रनोट ने इसके पहले अयान मुखर्जी पर निशाना साधा था

    गौरतलब है कि कंगना रनोट ने इसके पहले अयान मुखर्जी पर निशाना साधा थाl उन्होंने फिल्म का रिव्यू आने पर अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को जेल भेजने की बात कही थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)