Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guntur Kaaram Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 'गुंटूर कारम' ने जमाई धाक, 200 करोड़ के लिए इतनी और जरूरत

    Guntur Kaaram Worldwide Collection Report महेश बाबू की एक्शन थ्रिलर फिल्म गुंटूर कारम का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। रिलीज के एक सप्ताह बाद भी वर्ल्डवाइड गुंटूर कारम की कमाई की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रही है। ताजा वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के अनुसार गुंटूर कारम जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 20 Jan 2024 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    महेश बाबू की फिल्म ने किया कमाल (Photo Credit-instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram Worldwide Collectio Day 8: फिल्म 'गुंटूर कारम' के जरिए करीब 2 साल के बाद महेश बाबू ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। तेलुगु भाषा की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर महेश का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। 'गुंटूर कारम' में अपने धमाकेदार एक्शन से महेश ने हर किसी को दीवाना बना दिया है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में उनकी ये मूवी कमाल का प्रदर्शन करने में सफल रही है। इस बीच 'गुंटूर कारम'के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है।

    दुनियाभर में 8वें दिन 'गुंटूर कारम' ने छापे इतने नोट

    12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'गुंटूर कारम' इस समय सिनेमाघरों में फैंस का जमकर मनोरंजन कर रही है। रिलीज के एक सप्ताह बाद 'गुंटूर कारम' की कमाई की रफ्तार थोड़ी बहुत स्लो हुई है, लेकिन फिर ये फिल्म असरदार कारोबार करती हुई दिख रही है,

    इसका अंदाजा आप 'गुंटूर कारम' की लेटेस्ट वर्ल्डवाइड रिपोर्ट से लगा सकते हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबला ने ट्विटर पर 'गुंटूर कारम' के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी है। जिसके मुताबिक रिलीज के 8वें दिन इस मूवी ने करीब 4.59 करोड़ की कमाई कर ली है।

    हालांकि बीते दिनों की तुलना में कलेक्शन का ये आंकड़ा काफी कम है। लेकिन फिल्म के टोटल कारोबार के हिसाब से ये आंकड़ा ठीक-ठीक माना जा रहा है।

    200 करोड़ से इतनी दूर 'गुंटूर कारम'

    शुक्रवार की वर्ल्डवाइड कमाई को जोड़ते हुए अब 'गुंटूर कारम' की दुनियाभर में कुल कमाई 185.44 करोड़ हो गई है। इसके हिसाब से जल्द ही महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा छूती हुई नजर आ सकती है,

    जिससे अभी ये मूवी करीब 15 करोड़ पीछे है। बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में महेश की इस मूवी ने कैप्टन, मिलर, मैरी क्रिसमस और हनु मैन जैसी फिल्मों को भी अब तक पीछे छोड़ रखा है।

    ये भी पढ़ें- Guntur Kaaram Collection Day 8: महेश बाबू की फिल्म का जलवा बरकरार, क्लैश के बावजूद 'गुंटूर कारम' ने की गाढ़ी कमाई