Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: आज से जंगली और नोटबुक, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 07:37 PM (IST)

    Box Office Prediction Junglee And Notebook - दोनों फिल्मों को पहले दिन इतने करोड़ रूपये की कमाई हो सकती है l

    Box Office: आज से जंगली और नोटबुक, पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

    मुंबईl बॉक्स ऑफ़िस पर आज यानि 29 अप्रैल से ऑल इंडिया स्तर पर चार फिल्में रिलीज़ हुई हैं जिनमें जंगली और नोटबुक को अच्छी कमाई का चांस हैl वैसे तो आज श्वेता त्रिपाठी के गॉन केश और राम की जन्मभूमि भी रिलीज़ हुई है लेकिन यहां हम बात करेंगे जंगली और नोटबुक कीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के प्रोडक्शन ने इस बार दो नए चेहरे उतारे हैं, प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल, जो लेकर आयें हैं नोटबुकl कश्मीर की इस इमोशनल कहानी को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया हैl ये कहानी कश्मीर के रिमोट एरिया में बने एक स्कूल की है जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए दो टीचर आते हैं, अलग अलग समय परl एक नोटबुक के जरिये उन्हें प्यार हो जाता है लेकिन फिल्म की कहानी इस बात पर जोर डालती है कि कश्मीर में बच्चों के हाथ में बंदूक देने की बजाय उन्हें स्कूल भेजना चाहिएl करीब 15 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म देश भर में एक हजार स्क्रीन के करीब रिलीज़ किया गया हैl माना जा रहा है कि इस फिल्म को पहले दिन एक से दो करोड़ रूपये के बीच कलेक्शन मिल सकता हैl

    सलमान खान ने जब सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को हीरो में लॉन्च किया था तब उस फिल्म को 6 करोड़ 85 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी

    जब आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को लव यात्री में लॉन्च किया तब उस फिल्म को पहले दिन दो करोड़ रूपये मिले थे

    जंगली 

    विद्युत् जामवाल को इससे पहले तरह तरह का एक्शन करते देखा गया था और वो फिर से वही करने आये हैं जंगली के साथl चक रसल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हाथी के संरक्षक करने वाले ओडिशा के चंद्रिका सेंच्युरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां नायर जंगल को ही अपना घर समझते हैं और वह हाथियों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैंl उनका बेटा राज है, जो कि वेटरनरी डॉक्टर है और वह अपने पिता से नाराज होकर कई साल पहले जंगल छोड़ कर मुंबई चला गया है. लेकिन किसी कारण से जब उसकी वापसी होती है तो वह फिर जंगल का होकर ही रह जाता हैl फिर हाथियों को बचाने में उसे जबरदस्त एक्शन दिखाना पड़ता हैl

    कमांडो सीरीज़ और बादशाहो के बाद विद्युत् की इस फिल्म में भी वो हैरतअंगेज कारनामे दिखायेंगेl फिल्म में उनके अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी हैंl इस फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये लगे हैं और उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन चार से पांच करोड़ रूपये की कमाई हो सकती हैl

    कमांडो को पहले दिन 3 करोड़ 69 लाख रूपये की कमाई हुई थी

    कमांडो 2 ने 5 करोड़ 14 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी

    बॉक्स ऑफ़िस पर इन दिनों केसरी का जलवा हैl साथ ही बदला और लुका छुपी भी अच्छी कमाई कर रही हैंl ऐसे में देखना है ये दोनों फिल्में कितनी आगे तक जाती हैंl

    यह भी पढ़ें: Kesari Box Office: केसरी मालामाल, Akshay Kumar ने किया कमाल, अब तक इतने करोड़