Move to Jagran APP

Box Office पर अभी थकी नहीं अक्षय-रजनी की 2.0, नये साल में यहां फिर हुई रिलीज़

2.0 के हिंदी वर्ज़न ने ₹20.25 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली थी और 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में ₹97.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। पहले हफ़्ते में फ़िल्म को 139.75 करोड़ मिले थे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 12:38 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 07:09 AM (IST)
Box Office पर अभी थकी नहीं अक्षय-रजनी की 2.0, नये साल में यहां फिर हुई रिलीज़

मुंबई। 2018 में आयी अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था। दुनियाभर में फ़िल्म ने रिकॉर्ड कमाई की। हैरत की बात यह है कि देश के कुछ हिस्सों मेें फ़िल्म अभी भी दर्शकों को खींच रही है। इसीलिए इसे नये साल में फिर रिलीज़ किया जा रहा है। 

loksabha election banner

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार 2.0 को हैदराबाद के एक सिनेमाघर में इस शुक्रवार (3 जनवरी) को फिर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म के 4 शो चल रहे हैं। फ़िल्म ने इस थिएटर में ₹1.2 करोड़ का कलेक्शन 29 दिनों में किया है। दर्शकों के बेहतरीन रिस्पांस के चलते 2.0 को नये सिरे से लगाने का फ़ैसला लिया गया। उधर, चेन्नई में फ़िल्म 24 करोड़ कमाने वाली पहली फ़िल्म बन गयी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मर्सल के नाम था। बाहुबली2 ने चेन्नई में 19.03 करोड़ जमा किये थे, जिसे 2.0 ने 10 दिसम्बर को ही पार कर लिया था। 

2.0 पिछले साल 29 नवंबर को देशभर में लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया। 2.0 तमिल सिनेमा की फ़िल्म है, जिसे तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न ने देशभर में 190 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि ऑल इंडिया स्तर पर सभी भाषाओं में फ़िल्म 400 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी है और अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन चुकी है। 2.0 ने आमिर ख़ान की दंगल को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अखिल भारतीय स्तर पर 387 करोड़ का कलेक्शन किया था।

2.0 अक्षय कुमार के करियर की भी बेस्ट फ़िल्म साबित हुई है। 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली यह अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म है। 100 करोड़ में पहुंचने वाली 2.0 अक्षय कुमार की दसवीं फ़िल्म भी है। अक्षय की फ़िल्मों को 100 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन इस प्रकार हैं-

  • 2.0- 5 दिन- 190 करोड़
  • टॉयलेट एक प्रेम कथा- 8 दिन- 134.25 करोड़
  • रुस्तम- 9 दिन- 128 करोड़
  • एयरलिफ़्ट- 10 दिन- 129 करोड़
  • राउडी राठौड़- 11 दिन- 133 करोड़
  • जॉली एलएलबी2-12 दिन- 117 करोड़
  • गोल्ड- 13 दिन- 105 करोड़
  • हाउसफुल3-13 दिन- 109 करोड़
  • हॉलीडे- 15 दिन- 113 करोड़
  • हाउसफुल2- 17 दिन- 116 करोड़

2.0 के हिंदी वर्ज़न ने ₹20.25 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली थी और 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में ₹97.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। पहले हफ़्ते (आठ दिन) में फ़िल्म को 139.75 करोड़ मिले थे। शंकर निर्देशित साइंस फ़िक्शन फ़िल्म पर लगभग 500 करोड़ ख़र्च किये गये हैं।

अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.