Move to Jagran APP

Yellowstone International Film Festival: 'शीर कोरमा' के लिए शबाना आजमी ने जीता लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Shabana Azmi receives lifetime achievement award at Yellowstone International Film Festival अभिनेत्री शबाना आजमी ने येलोस्टोन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता। अभिनेत्री को यह सम्मान उनकी फिल्म शीर कोरमा के लिए दिया गया है। फेस्टिवल में उनके साथ दिव्या दत्ता ने भी शिरकत की।

By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraPublished: Sun, 02 Oct 2022 05:58 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 05:58 PM (IST)
Shabana Azmi receives lifetime achievement award at Yellowstone International Film Festival, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Shabana Azmi receives lifetime achievement award at Yellowstone International Film Festival: येलोस्टोन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भव्य शुरूआत गुड़गांव स्थित डीएलएफ साइबरपार्क में शुक्रवार, 30 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से हुई। सात अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में दुनिया भर के 16 देशों से आयी 50 से ज्यादा ऐसी फिल्मों की स्क्रीनिंग की ऐसी जायेगी, जिसका निर्माण स्वतंत्र रूप से किया गया है। इस पूरे महोत्सव में 10 फिल्मों की फिजिकल और 46 की वर्चुअल स्क्रीनिंग शामिल है। महोत्सव में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, भारत, साइप्रस, इटली, नीदरलैंड, चिली, स्पेन, पाकिस्तान, बेल्जियम, तुर्की, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और स्वीडन जैसे देश भाग ले रहे हैं।

loksabha election banner

इन फिल्म के साथ शुरू हुआ फेस्टिवल

फेस्टिवल का शुभारम्भ रसिका दुगल और मुकुल चड्ढा अभिनीत फिल्म फेयरी फोल्क्स और फराज अंसारी की शॉर्ट फिल्म शीर कोरमा की स्क्रीनिंग के साथ हुआ। फेस्टिवल में दुनिया भर के लगभग 122 देशों से 1500 से अधिक फिल्म प्रस्तुतियां प्राप्त हुईं। छह महीने से अधिक समय इनकी स्क्रीनिंग अवधि के दौरान प्रोग्रामिंग टीम ने 56 फिल्मों को बड़े ही सावधानीपूर्वक चुना। जिनमें फीचर, शॉर्ट्स, एनिमेटेड फिल्में शामिल हैं।

शबाना आजमी ने जीता लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

शबाना आजमी ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता। अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इस पुरस्कार और दर्शकों से इतना प्यार प्राप्त करके बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल स्वतंत्र सिनेमा को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा काम कर रहा है जो एक बहुत ही आवश्यक संवाद बनाता है और बदलाव की उम्मीद"

दिव्या दत्ता को भी मिला अवार्ड

इस मौके पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा,"यह बेहद खुशी की बात है कि मेरी फिल्म शीर कोरमा को वाईआईएफएफ में प्रदर्शित किया गया और मैं पूरी वाईआईएफएफ टीम की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह पुरस्कार दिया और इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।"

इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

इस आठ दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रख्यात फिल्मी हस्तियों द्वारा कई पैनल चर्चाएं, विशेषज्ञों द्वारा मास्टरक्लास और भी बहुत कुछ होगा। महोत्सव के दौरान जिन फिल्मों की फिजिकल स्क्रीनिंग होगी उनमें शीर कोरमा, फेयरी फोल्क्स, सैंड स्ट्रोम (पाकिस्तान), 1947, कमिंग आउट विद द हेल्प ऑफ़ टाइम मशीन, लुक लाइक यू, मास्टर जी, मफिन क्लब और नेवर स्टॉप रनिंग शामिल है।

जिन फिल्मों की डिजिटल स्क्रीनिंग की जायेगी उनमें द ड्यून्स, नॉट टू फॉरगॉट, डाउन इन पेरिस, फाइंडिंग करेज, द राइट टू डाई, परदे, घोस्ट गर्ल, सोलमेट, द फ्लोरिस्ट, इतस गेट्स इन योर ब्लड और लुटिस्ट है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.