Move to Jagran APP

Why Shamshera Flopped? शमशेरा के फ्लॉप होने के पीछे हैं ये 6 कारण, क्या आलिया भट्ट भी हैं वजह!

Why Shamshera Flopped रणबीर कपूर की शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है। लगातार 6वे दिन भी इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। आलम ये है कि 6 दिनों में भी फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Thu, 28 Jul 2022 12:01 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jul 2022 12:01 PM (IST)
6 Reason why Shamshera turned to be a disaster at box office

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है। 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे रणबीर से फैंस को काफी उम्मीदें थीं पर सबको तोड़ते हुए शमशेरा इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पहले दिन 10.25 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर गिरावट दर्ज कर रही है। आलम ये है कि 6वें दिन शमशेरा ने टिकट खिड़कियों पर बामुश्किल 2.30 का कलेक्शन ही कर पाई। 6 दिनों में भी रणबीर कपूर और संजय दत्त की ये फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। इतने बड़े स्टार, बड़े बैनर के बाद भी आखिर शमशेरा फ्लॉप क्यों हो गई?

loksabha election banner

कमजोर ट्रेलर

शमशेरा के फ्लॉप होने की कहानी 24 जून को ही लिखी जा चुकी थी, जिस दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को देखने वालों की समझ में आ गया था कि फिल्म में सिर्फ डायलॉगबाजी है और कुछ नहीं। वाणी कपूर ने फिल्म में कोल्ड शोल्डर टॉप पहना जिसका जमकर मजाक बना। संजय दत्त की अजीब सी डायलॉग डिलेवरी भी सोशल मीडिया पर लोगों के मजाक का केंद्र बनी। कुल मिलाकर ट्रेलर ही लोगों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा था।

रणबीर कपूर की इमेज

अपनी पहली फिल्म सांवरिया से ही रणवीर की इमेज एक लवर बॉय वाली बन गई है। रॉकस्टार, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों की सफलता ने इसे और भी पक्का कर दिया। ऐसे में उन्हें 4 साल बाद की कमबैक वाली फिल्म में आप डकैत बता दें, तो सोचिए फैंस का क्या होगा। उन्होंने एक्टर को ऐसे लुक में एक्सेप्ट करने से इनकार कर दिया।

बेहद कमजोर म्यूजिक

शमशेरा का कोई ऐसा गाना नहीं जिसे लोगों ने सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद याद रखा हो। मिथुन ने इतनी बड़ी फिल्म कभी नहीं की और साथ ही उन्होंने शमशेरा के लिए एक भी चार्ट बस्टर नहीं दिया। इसे भी फिल्म का एक वीक पॉइंट कहा जा सकता है।

कहानी में झोल

शमशेरा में संजय दत्त को विलेन के तौर पर दिखाया गया। इससे पहले भी दर्शक इन्हें अग्निपथ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में भी निगेटिव किरदार निभाते देख चुके हैं। लोगों ने उनके कैरेक्टर को नई बोतल में पुरानी शराब जैसा माना और नकार दिया।

केजीएफ 2 तुलना

शमशेरा के लिए सबसे हानिकारक रहा केजीएफ 2 के साथ उनकी तलुना। सोशल मीडिया पर लगातार इसे लेकर बहस चली कि अगर शमशेरा केजीएफ 2 से पहले रिलीज की जाती तो इसके हिट होने के चांस ज्यादा थे। रॉकी भाई से रणबीर की तुलना की जाने लगी और बस यहीं मात खा गए 'शमशेरा'।

कॉन्ट्रोवर्सी

फिल्म अपने फर्स्ट लुक के साथ ही विवादों में छा गई थी। समाज के विशेष वर्ग को संजय दत्त के लुक और माथे पर लगे को टीके को लेकर काफी बवाल हुआ था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बॉयकॉट की मुहीम भी चलाई गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.