Who is Bianca Censori: किम कार्दशियन को तलाक देने के बाद क्या कैन वेस्ट ने की बिनाका सेंसरी से शादी
Who is Bianca Censori कायेन वेस्ट ने किम कार्देशियन से शादी कर ली है। अब उन्हें लेकर खबरें है कि उन्होंने बिनाका सेंसरी से शादी कर ली है। कायेन वेस्ट कई अवसर पर बिनाका के साथ नजर आए है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Who is Bianca Censori: किम कार्दशियन को कैन वेस्ट ने तलाक दे दिया था। अब खबरें आ रही है कि उन्होंने फैशन डिजाइनर बिनाका सेंसरी से शादी कर ली है। इस बीच कैन वेस्ट और किम कार्देशियन का नवंबर में तलाक हो गया था। खबरों की मानें तो अब कैन वेस्ट ने फैशन डिजाइनर बिनाका सेंसरी से शादी कर ली है। कई लोग इस खबर को सुनकर शॉक है। हालांकि, दोनों से जुड़े आधिकारिक लोगों ने शादी की पुष्टि नहीं की है।
बिनाका सेंसरी और किम कार्दशियन के लुक की तुलना करने लगे हैं
सोशल मीडिया पर कई लोग बिनाका सेंसरी और किम कार्दशियन के लुक की तुलना करने लगे हैं। एक ने लिखा है, 'इसके भी बाल किम कार्दशियन की तरफ ब्लॉन्ड है।' एक ने लिखा है, 'किम कार्देशियन पार्ट 2।' इस बीच कैन वेस्ट डिजाइनर, रैपर और बिजनेसमैन है।वे ये नाम का उपयोग करते है। इस बीच कैन का महिलाओं के साथ संबंध रहा हैं। पिछले वर्ष उनका किम के साथ तलाक हुआ है। दोनों की शादी 8 वर्ष चली। इस दौरान उन्हें बच्चे भी हुए है।
कैन वेस्ट का अफेयर जूलिया फॉक्स, इरीना शायक जैसी महिलाओं के साथ भी रहा है
कैन वेस्ट का अफेयर इसके पहले जूलिया फॉक्स, इरीना शायक जैसी महिलाओं के साथ भी रहा है। लोग अब यह जानने के लिए उत्सुक है कि कौन हैं बिनाका सेंसरी।' दोनों को डिनर डेट पर भी कई अवसर पर भी साथ देखा गया है। दोनों की फोटोज फैन पेज पर भी आती रही है। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Gandhi Godse Ek Yudh को लेकर राजकुमार संतोषी के मन में था डर, CBFC नहीं करेगी फिल्म को पास, लेकिन...
बिनाका सेंसरी एक कंपनी में आर्किटेक्चर हैड है
बिनाका सेंसरी का लिंक्ड इन पेज बताता है कि वह एक कंपनी में आर्किटेक्चर हैड है। वह 2020 से एक कंपनी के साथ काम कर रही हैं। बिनाका के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। यह भी कहा जाता है कि वह अपनी ज्वेलरी कंपनी नायलॉन के नाम से चलाती हैं। उनके लिंक्ड इन पेज के अनुसार उन्होंने मेलबर्न यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में ही ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स किया है। यह भी कहा जाता है कि उन्होंने टोसकनो आर्किटेक्चर में बतौर डिजाइन कंसलटेंट काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।