मुंबई। कौन कहता है की दो अभिनेत्रियां कभी दोस्त नहीं बन सकती? ज़रा अथिया शेट्टी और इलियाना डी'क्रूज़ की इन तस्वीरों को देखिये। मुबारकां!
अरे ये तस्वीरें हैं इनकी आने वाली फ़िल्म मुबारकां के शूटिंग के दौरान की जहां इन दोनों की बॉन्डिंग बड़ी मज़ेदार नज़र आ रही है। साथ में खाना शेयर करना हो या तस्वीरों के लिए पोज़ देना हो अथिया और इलियाना अक्सर साथ दिखाई दे रही है। और दोनों का इन्स्टा अकाउंट भी इन्ही तस्वीरों से भरा हुआ है।
मुबारकां में इलियाना और अथिया के साथ अर्जुन कपूर और अनिल कपूर भी है और यह पूरी टीम इन दिनों लन्दन में फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। वैसे, अथिया और इलियाना की केम्सिट्री के बारे में आपका क्या कहना है?
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप