Move to Jagran APP

Kangana Ranaut Birthday: जब सपने पूरे करने में परिवार ने नहीं दिया कंगना का साथ, पिता चाहते थे बेटी बने डॉक्टर

Emergency Actress Kangana Ranaut Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट गुरुवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने ये मुकाम कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Thu, 23 Mar 2023 10:42 AM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 10:42 AM (IST)
Kangana Ranaut Birthday: जब सपने पूरे करने में परिवार ने नहीं दिया कंगना का साथ, पिता चाहते थे बेटी बने डॉक्टर
Emergency Actress Kangana Ranaut Birthday, Instagram Post

नई दिल्ली, जेएनएन। Emergency Actress Kangana Ranaut Birthday: अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी दमदार एक्टिंग और धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आउटसाइडर होकर भी उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बनाया और ये सब उन्होंने अपने दम पर किया। यहां तक कि उन्हें परिवार का साथ भी नहीं मिला।

loksabha election banner

हिमाचल के साधारण परिवार से हैं कंगना

कंगना रनोट 23 मार्च को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना ने छोटी उम्र में ही अपने सपनों के पीछे भागना शुरु कर दिया था। पढ़ाई करने के दौरान ही एक्ट्रेस परिवार से छिपाकर मॉडलिंग करने लगी थीं।

पिता चाहते थे बेटी बने डॉक्टर

कंगना ने सिमी ग्रेवाल संग एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि टीनएज में वो मिस इंडिया बनना चाहती थीं। वहीं, उनके पिता का सपना था कि बेटी डॉक्टर बने, लेकिन ये ख्वाब तब टूट गया जब कंगना ने चंडीगढ़ में पढ़ने के दौरान मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक अपने परिवार से इस बात को छिपाकर रखा था।

मिस इंडिया बनना था कंगना का सपना

सिमी ग्रेवाल के रॉनडेव्यू में कंगना रनोट के पिता का एक वीडियो भी दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने कहा, "वो बचपन में हमेशा बोला करती थी मैं मिस इंडिया बनूंगी। तो हम लोग मजाक करते थे। वैसे अजीब लगता था ये सोचकर...ये सुनकर...कि क्या बनेगी। वैसे हम उसको डॉक्टर बनाना चाहते थे।"

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना का उड़ता था मजाक

कंगना ने खुद के सपनों को लेकर मजाक बनाए जाने पर कहा, "जब कभी भी घर में मेहमान आते थे तो वो मुझसे पूछते थे कि बड़े होकर क्या बनोगी? इसपर मैं कहती थी कि मैं मिस इंडिया बनूंगी। फिर वो सब मुझ पर हंसते थे जैसे मैंने कुछ अजीब बात कह दी हो। जब मैं 14-15 साल की हुई तो मैंने मिस इंडिया वाली बात कहना बंद कर दिया। अगर कोई मुझसे पूछता था कि तुम क्या बनोगी तो मैं कहती थी डॉक्टर।"

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

परिवार से कंगना को नहीं कोई शिकायत

कंगना से बातचीत में सिमी ग्रेवाल ने पूछा कि क्या उन्हें बुरा नहीं लगता कि परिवार ने सपने पूरा करने में उनका साथ नहीं दिया? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "नहीं ये मुझे परेशान नहीं करता क्योंकि मैं बहुत ही साधारण परिवार से आती हूं...आप मेरे पिता को देख सकती हैं...वो बहुत सीधे, ईमानदार और एक अच्छे इंसान हैं। मैंने महसूस किया कि ऐसा नहीं था कि वो मुझे सपोर्ट नहीं करना चाहते थे, वो बस मेरी मदद नहीं कर सकत थे।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.