Move to Jagran APP

Hostages 2 Best Moments: दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया और श्वेता बसु ने 'होस्टेज 2' को लेकर कही ये बात

Hostages 2 Best Moments होस्टेज 2 को लेकर दिव्या दत्ता डीनो मोरिया और श्वेता बसु प्रसाद ने शो से जुड़े अपने बेहतरीन पलों के बारे में बताया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 08:30 AM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 08:30 AM (IST)
Hostages 2 Best Moments: दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया और श्वेता बसु ने 'होस्टेज 2' को लेकर कही ये बात
Hostages 2 Best Moments: दिव्या दत्ता, डिनो मोरिया और श्वेता बसु ने 'होस्टेज 2' को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl हॉटस्टार की हालिया वेब सीरीज 'होस्टेज 2' को दर्शकों और इंडस्ट्री से ठीक-थक प्यार मिल रहा है। जैसा कि सीज़न 1 में सीएम हांडा (दलीप ताहिल) को मारने की योजना बनाई गई है, दर्शकों को पृथ्वी सिंह (रोनित बोस रॉय) के अगले कदम के बारे में पता चलना बाकी है। सीज़न 2 में कहानी अलग बनती है, यहां हर एक पात्र का अपना एजेंडा है और सीएम हांडा के अपहरण के आसपास की संदिग्ध स्थिति में शामिल होने का जटिल कारण है।

loksabha election banner

शो में रोनित रॉय, दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया, शिबानी दांडेकर, श्वेता बसु प्रसाद, दलीप ताहिल और आशिम गुलाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। होस्टेज 2 को लेकर दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया और श्वेता बसु प्रसाद ने शो से जुड़े अपने बेहतरीन पलों के बारे में बताया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hope you’ll are enjoying & binging on #hostagesseason2 @disneyplushotstarvip @applausesocial

A post shared by Dino Morea (@thedinomorea) on

वेब सीरीज से अपने सर्वश्रेष्ठ सीन के बारे में बात करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा, 'मेरी भूमिका का अंतिम सीन आयशा खान और पृथ्वी सिंह (रोनित रॉय) के साथ निश्चित रूप से मेरी पसंदीदा है। यह एक वार्ताकार के दृष्टिकोण से एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम लगातार फोन पर बात कर रहे थे कि बिना यह जाने कि वास्तविक व्यक्ति रिसीवर के पीछे कौन है। इसलिए जब हम अंततः मिलते हैं, तो सीन में बहुत सारी परतें होती हैं क्योंकि हम कुछ और कह रहे हैं और कुछ और देख रहे हैं। यह एक बहु-परती सीन है और रोनित इतने शानदार अभिनेता हैं, कि मुझे उनके साथ वह दृश्य करना बहुत पसंद था।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ek aur ek gyaarah - ya do aur do chaar? Kya hoga when tables turn? #HostagesSeason2 streaming in just one day on @disneyplushotstarvip

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

अपने सर्वश्रेष्ठ सीन के बारे में बात करते हुए डिनो मोरिया ने कहा, 'मेरे बहुत सारे सीन का निर्माण सावधानीपूर्वक किया गया है, लेकिन मेरा व्यक्तिगत पसंदीदा तब है जब मेरे किरदार रणबीर का पृथ्वी (रोनित रॉय) के साथ एक फेस ऑफ होता है। जब दो सख्त लोग आमने-सामने आते हैं, तो बहुत कुछ होता है और पूरा शो उस समय मुझे अच्छा लगता है।'

वहीं श्वेता बसु प्रसाद ने कहा, 'एक कलाकार के रूप में पूरी शूटिंग का अनुभव खास था, लेकिन जब मैंने सीन देखें तो मुझे दर्शकों के रूप में हांडा और सभा के बीच का सीन बहुत पसंद आया। सीएम हांडा सभा के पिता हैं, हालांकि वह उनके साथ भी नहीं रहे हैंl उस दृश्य के बारे में कुछ सहज है, भले ही यह थोड़ा अजीब है। मुझे होस्टेज के बारे में सबसे ज्यादा पसंद है कि हर कोई एक होस्टेज की स्थिति में है और वे इस स्थिति को कैसे पार करते हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.