नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म वॉर के अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने डांस के के लिए जाने जाते हैं। टाइगर श्रॉफ पॉप किंग माइकल जैक्सन के प्रशंसक है और वह इसे बार-बार साबित करते है। आज फिर से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें हम टाइगर को एमजे के डांस स्टेप्स करते देख सकते हैं। यह पहली बार नहीं है कि टाइगर ने पॉप स्टार माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि दी है, बल्कि कई बार उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया है।
उनकी इंस्टा पोस्ट फिर से माइकल जैक्सन के लिए एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने लिखा, ‘हमे माइकल जैक्सन की तरह बनना चाहते हैं।’ वीडियो में हम टाइगर श्रॉफ को एमजे स्टेप्स करते हुए देख सकते हैं। टाइगर का यह वीडियो सब्बीर खान की फिल्म 'मुन्ना माइकल' से हैl
View this post on Instagram
इसमें उन्होंने एमजे के आइकॉनिक मूव्स को किया था और इसमें मूनवॉक भी शामिल है। इससे पहले टाइगर श्रॉफ एमजे स्टाइल में रणवीर सिंह के गाने खलीबली पर भी डांस कर चुके है।
View this post on Instagram
Us MJ wannabes be like😜🚶🏻♀🚶🏻♀ . . #moonwalkingintotheweekend #throwback #mytributetotheking #mj
टाइगर श्रॉफ अभी हाल ही में फिल्म वॉर में भी नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन की भी अहम भूमिका थींl इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के साथ जमकर डांस किया थाl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हाथों-हाथ लिया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थीl इस फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर की भी अहम भूमिका थींl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेl
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ जल्द फिल्म बागी 3 में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका हैंl दोनों इसके पहले फिल्म बागी में एक साथ काम कर चुके हैंl दोनों को साथ पसंद किया थाl इसके बाद अब दोबारा दोनों साथ काम करते नजर आएंगेl
Posted By: Rupesh Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप