Move to Jagran APP

अनुपम खेर ने अमेरिका से 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को लताड़ा, JNU विवाद को बताया उनकी साजिश का हिस्सा, देखें Video

Anupam Kher slammed JNU Protest अनुपम ने दावा किया है कि अब टुकड़े-टुकड़े गैंग देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहा हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 03:27 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 09:08 PM (IST)
अनुपम खेर ने अमेरिका से 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को लताड़ा, JNU विवाद को बताया उनकी साजिश का हिस्सा, देखें Video

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें अनुपम खेर ने भारतीयों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों को न जीतने दें, जो लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सरकार की विश्वसनीयता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने आरोप लगाया है कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए कुछ चुनिंदा लोग अथक प्रयास कर रहे हैं।

loksabha election banner

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने साथी भारतीयों से ऐसे लोगों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देने की बात कही हैं।

 

View this post on Instagram

जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने कोशिश करें तो ये हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम ऐसा ना होने दें। पिछले कुछ दिनो से ऐसा ही माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों द्वारा। ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है। इसलिए हमें संयम, दृढ़ता और एक साथ होकर ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है और हमारी ताक़त है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!! 🙏🇮🇳🇮🇳

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुपम खेर ने यह कहते हुए वीडियो शुरू किया कि कुछ खास तरह के लोग हैं जो पिछले छह वर्षों से लोकतांत्रिक तौर से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुमत से भी सत्ता में वापिस आई है और इसकी विश्वसनीयता को खत्म करने का काम कर रहे है। वह कहते हैं कि बहुत योजनाबद्ध तरीके से इन चुनिंदा लोगों ने कई ‘शातिर अभियान’ चलाए हैं, जैसे कि असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, राफेल घोटाला, 'चौकीदार चोर है' और बहुत कुछ। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने सरकार, देश और करोड़ों भारतीयों की उपलब्धियों को नीचा दिखाया है।

 

View this post on Instagram

"I'm there for you." - Dr. Vijay Kapoor #NewAmsterdam

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

2.20 मिनट की क्लिप में वह कह रहे है, 'जो कुछ भी किया गया है, या हासिल किया गया, उसका मजाक उड़ाया जा रहा हैl उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट, ट्रिपल तालक या फिर धारा 370 को लेकर गलत बयानबाजी की है।’

 

View this post on Instagram

Happy to be on the cover of @cultursmag along with my friends and fellow actors @jockosims @freemaofficial and @janeymontgomery. Jai Ho.🙏😍🤓

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुपम ने दावा किया है कि इन प्रयासों के सफल नहीं होने के बाद अब वे देश तोड़ने के लिए छात्र विरोध प्रदर्शन का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, 'ये लोग छात्रों के पीछे छिपे हैं और उनका उपयोग करके देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.