Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waltair Veerayya Trailer: वॉल्टर विरैया का ट्रेलर जारी, चिरंजीवी हाई ऑक्टेन एक्शन, इमोशन, ड्रामा करते आए नजर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 06:56 PM (IST)

    Waltair Veerayya Trailer वॉल्टर विरैया की काफी प्रॉमिसिंग स्टारकास्ट है। इसमें चिरंजीवी श्रुति हासन रवी तेजा बॉबी सिन्हा राजेंद्र प्रसाद जैसे कई कलाकार शामिल है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

    Hero Image
    Waltair Veerayya Trailer: चिरंजीवी की फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Waltair Veerayya Trailer: साउथ के अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म वॉल्टर विरैया का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि यह काफी धमाकेदार फिल्म होगी। चिरंजीवी काफी दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। 2023 में चिरंजीवी का नया अवतार पर्दे पर नजर आने वाला हैं। उनकी आगामी फिल्म वॉल्टर विरैया का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज हो रही है। इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर बालकृष्ण वीरा सीमा रेडी के साथ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉल्टर विरैया फिल्म का ट्रेलर शनिवार को जारी किया गया है

    इस फिल्म को लेकर काफी एक्सपेक्टेशन है। वॉल्टर विरैया फिल्म का ट्रेलर शनिवार को जारी किया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि 2023 की यह पहली फैमिली एंटरटेनर होगी। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी ने किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसकी पृष्ठभूमि ड्रग माफियाओं पर आधारित है। चिरंजीवी की हमेशा की तरह एक धमाकेदार ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है जो कि गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Jaanbaaz Hindustan Ke: वेब सीरीज का प्रोमो जारी, बहादुरी से भरपूर, डायलॉग हो जाएंगे याद, देखें वीडियो

    चिरंजीवी श्रुति हसन के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं 

    वहीं चिरंजीवी श्रुति हसन के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। इसमें कुछ लंबे मोनोलॉग और अच्छे डांस नंबर भी दिए गए हैं। यह फिल्म इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। चिरंजीवी लुंगी अवतार में भी नजर आ रहे हैं और वे दमदार डायलॉग बोल रहे हैं। इसके चलते यह ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में रवि तेजा ने भी कैमियो रोल किया है। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि रवि तेजा की भूमिका चिरंजीवी के साथ होगी या उनके खिलाफ होगी। 

    यह भी पढ़ें: Golden Globes 2023: राम चरण ने अवार्ड्स शो से पहले स्टार स्टडेड पार्टी में लिया भाग, वायरल हुई तस्वीरें

    वॉल्टर विरैया के इसके पहले दो गाने रिलीज किए गए थे

    वॉल्टर विरैया के इसके पहले दो गाने रिलीज किए गए थे। एक में चिरंजीवी और श्रुति हासन की केमिस्ट्री नजर आई थी। वहीं, दूसरा गाना बॉस पार्टी था। बॉस पार्टी में उर्वशी रौतेला ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। वॉल्टर विरैया में कई टॉप टेक्नीशियन ने भी काम किया है। इसके चलते ट्रेलर में उनकी मेहनत भी नजर आ रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)