Move to Jagran APP

विद्युत् जामवाल ने किया ग़जब कारनामा, ऐसा अब तक इंडिया में किसी ने नहीं किया

विद्युत् जामवाल, टॉम क्रूज़ से बेहद प्रभावित हैं और कहते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी वो जिस तरह से अपने एक्शन स्टंट्स करते हैं वैसा तो नौजवान तक नहीं कर पाते l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 03:54 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:20 AM (IST)
विद्युत् जामवाल ने किया ग़जब कारनामा, ऐसा अब तक इंडिया में किसी ने नहीं किया
विद्युत् जामवाल ने किया ग़जब कारनामा, ऐसा अब तक इंडिया में किसी ने नहीं किया

मुंबई l अभिनेता विद्युत् जामवाल को उनके रीयल लाइफ़ स्टंट के लिए सभी जानते हैं l बड़े परदे पर भी वो ऐसे ऐसे एक्शन दिखाते हैं कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो कर दिया है वो तो भारत में अब तक कोई नहीं कर पाया था l

loksabha election banner

‘कमांडो’ फेम एक्टर विद्युत् जामवाल अब दुनिया के उन छह मार्शल आर्ट एक्पर्ट्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस विधा में सात तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर महारथ हासिल कर ली है l भारत में अब तक ऐसा कोई नहीं कर पाया है l अमेरिका में मार्शल आर्ट्स के लोगों के लिए बनी संस्था लूपर ने हाल हुई में दुनिया भर से ऐसे आर्टिस्टों की एक सूची जारी की है जिसमें विद्युत् टॉप 6 में शामिल हो गए हैं l विद्युत् के मुताबिक उन्हें इस बात से बेहद ख़ुशी है और मार्शल आर्ट्स की एक विधा कलरीपयत्टू में उनमें ये विश्वास पैदा किया l

विद्युत् ने इस विधा में इतना महारथ हासिल कर लिया है कि वो अब सिर्फ लोगों के एक पतले से रॉड (तीर जैसा) पर अपना पूरा वजह दे कर बिना किसी और सहारे के संतुलन बना सकते हैं l ये उनकी कला का कमाल होता है और इसके लिए वो किसी केबल (तार) का भी सहारा नहीं लेते l विद्यु के मुताबिक ये सिर्फ आपकी आंतरिक शक्ति के बल पर होता है, जिसके लिए वर्षों की ट्रेनिंग और मानसिक एकाग्रता की जरुरत होती है l इसी कारण वो सिनेमा के परदे पर कई ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखा पाए जो अब तक किसी के बस की बात नहीं थी l फिल्म कमांडो के सीक्वल में उनके कार वाले स्टंट सीन बेहद ही लाजवाब रहे, जिसे उन्हें बिना किसी बॉडी डबल या किसी हार्नेस (केबल) के किया l

विद्युत् जामवाल, टॉम क्रूज़ से बेहद प्रभावित हैं और कहते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी वो जिस तरह से अपने एक्शन स्टंट्स करते हैं वैसा तो नौजवान तक नहीं कर पाते l विद्युत् की फिल्म जंगली जल्द ही आने वाली है l इस फिल्म में उन्होंने कई ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया है जो इससे पहले कभी फिल्मों में देखे नहीं गए l इनमें से एक है उरुमी l तलवार की तरह का ये हथियार दक्षिण भारत से आया है l विद्युत् कहते हैं इसे चलना बेहद ही मुश्किल है क्योंकि हर समय ख़ुद को चोट लगने का ख़तरा होता है l

विद्युत् ने फिल्म जंगली में सात अलग अलग तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है l इसमें से एक ओट्टा यानि हाथी के दांत का है l विद्युत जामवाल फिल्म जंगली में एक हाथी प्रेमी वेट का किरदार निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक शिकारी रैकेट का पर्दाफाश करेगा। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी फिल्म निर्माता चक रसेल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office पर MI 6 धुंआधार, रणबीर की संजू ने तोड़ा सलमान का ये रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.