Move to Jagran APP

फिल्म जज़्बा में दिखेगा दिव्यांग क्रिकेटरों का साहस और संघर्ष

भारत की दिव्यांग यानि डिसेबल क्रिकेट टीम (Physically Challenged Cricket Team of India) और उसके खिलाडियों की कहानी पर बनी फिल्म ज़ज्बा जल्द रिलीज़ होने वाली है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 09:10 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 09:10 PM (IST)
फिल्म जज़्बा में दिखेगा दिव्यांग क्रिकेटरों का साहस और संघर्ष
फिल्म जज़्बा में दिखेगा दिव्यांग क्रिकेटरों का साहस और संघर्ष

मुंबई l सच कहा जाए तो सिनेमा हम सबकी रग-रग में भरा है, हम सिनेमा के लिए जीते हैं और सिनेमा के लिए हीl वैसे आज-कल रियल्टी सिनेमा का दौर है, रियल स्टोरी, रियल कैरेक्टरर्स, रियल परफार्मेस पर क्या रियल सिनेमा के नाम पर जो कुछ भी हमें दिखाया जा रहा है, वह रियल है? जिस घड़ी हम किसी रियल कैरेक्टर की कहानी में उसके जैसा दिखने वाला कलाकार कास्ट करते हैं, लगभग वैसे ही हम रियल्टी की दुनिया से दूर आ जाते हैं, लेकिन यक़ीन मानिए फीचर फ़िल्म `जज़्बा-योर वीकनेस इज़ योर स्ट्रैंथ', सौ प्रतिशत रियल है, केवल कहानी ही नहीं, कहानी के कलाकार, लोकेशन, कास्टूयम, मेकअप और यहाँ तक घटनाएं भी रियल्टी की चाशनी में रची-घुली हैं।

loksabha election banner

क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं है, वह लाखों करोड़ों भारतीयों का धर्म है, कितने ही भारतीय युवा, क्रिकेट स्टारों की पूजा करते हैं लेकिन इस फिल्म जिनकी कहानी आपको दिखाई जायेगी , उन्होंने क्रिकेट के लिए अपना सारा जीवन ही दाँव पर लगा दिया, उनके पास खोने को कुछ भी नहीं था, इसलिए जो उन्होंने पाया, वह उनकी उपलब्धि बन गई पर देश की उपलब्धि बन पाने का सफर अब भी उन्हें तय करना है। हालाँकि उन्होंने क्रिकेट के मैदान और मैचों में, भारत का परचम लहराया-पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीमों को भारी शिकस्त दी पर अब भी वे पहचान को तलाश में हैं।

भारत की दिव्यांग यानि डिसेबल क्रिकेट टीम (Physically Challenged Cricket Team of India) और उसके खिलाडियों की कहानी पर बनी फिल्म ज़ज्बा जल्द रिलीज़ होने वाली है l ये वो लोग थे जो शरीर से लाचार और मोहताज़ थे, जो अपने कदमो पर चल भी नहीं सकते थे, फिर भी केवल अपने जज़्बे और दीवानगी के बल पर उन्होंने एक ऐसा मकाम तय किया जो लाखों -करोड़ों सामान्य लोगों के लिए प्रेरणा है और उनकी प्रेरणा बना हरियाणा के एक नौजवान रवि चौहान, जिसकी संघर्ष भरी दास्तान ही इस कथा की पटकथा है। यह फिल्म रवि चौहान और उसकी टीम के घनघोर संघर्ष और सफलता की सत्य कहानी है। इस फिल्म में आपको भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्यों की झलक ही नहीं, कतरा-कतरा ज़िन्दगी का हर लम्हा देखने और अपना बनाने को मिलेगा।

इस फ़िल्म के निर्माता प्रसिद्ध साईभक्त ऑसिम खेत्रपाल और गौरव जैन हैं। फ़िल्म का निर्देशन विकास कपूर और सुनील प्रसाद ने किया है l लेखन-विकास कपूर और संगीत अमर प्रभाकर देसाई का है l इस फिल्म में ऑसिम खेत्रपाल, टिवंकल वशिष्ठ, आरती खेत्रपाल, सार्थक कपूर, गोविन्द नामदेव, गजेन्द्र चौहान, अखिलेंद्र मिश्रा और अमित पचौरी ने काम किया है ।

यह भी पढ़ें: शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें और Video देखिये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.