Hrithik Roshan की इस एक्ट्रेस ने किया फिटनेस वीडियो शेयर, देखकर दंग रह गए लोग
Pooja Hegde द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैl इसे दर्शक हाथों-हाथ ले रहे हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म मोहनजोदाड़ो (Mohenjo Daro) से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया हैंl यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैंl
इसमें पूजा हेगड़े जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैंl
View this post on Instagram
पूजा हेगड़े द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैl इसे दर्शक हाथों-हाथ ले रहे हैl पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैl इस वीडियो को अब तक 1 लाख 36 हजार बार देखा गया हैंl
View this post on Instagram
🎵 and I’m freeee....Free Fallin’ Fallin’🎵❤️ #sundaymorning #liberating @rakeshyadav13
पूजा हेगड़े जल्द फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, कृति सनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और राणा दगुबाती की अहम भूमिका हैंl इसके अलावा पूजा हेगड़े जल्द फिल्म वाल्मीकि में भी नजर आएंगीl जोकि एक तेलुगू फिल्म हैंl इस फिल्म में उनके अलावा वरुण तेज और अथर्वा की अहम भूमिका हैंl
देशभर में चले मी टू अभियान के अंतर्गत फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और फिल्म निर्देशक साजिद खान का नाम आने के बाद दोनों ने अपना नाम फिल्म हाउसफुल 4 से वापिस ले लियाl पहले इस फिल्म में नाना पाटेकर की अहम भूमिका थी और अब नाना पाटेकर की जगह राणा दगुबाती को लिया गया हैl
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ Virender Sehwag का Bhool Bhulaiyaa लुक, लोगों ने दी ये सलाह
वहीं अब साजिद खान की जगह इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैंl इस फिल्म में से नाना पाटेकर के सीन को भी हटाने का निर्णय लिया गया है और सीन हटा लिए गए हैंl
फोटो क्रेडिट - पूजा हेगड़े instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।