नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेत्री कटरीना कैफ बहुत स्वस्थ और फिट जीवन जीती हैंl इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि वह जिम में खून और पसीना बहाकर लगातार कसरत करती हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कटरीना ने अपने फिटनेस कोच रेजा के साथ जिम में वर्क आउट करते हुए वीडियो की एक सीरिज शेयर की। तीनों ने जमकर कसरत किया और अपने फिटनेस का राज भी बतायाl
सभी जानते हैं कि कटरीना कैफ कितनी फिटनेस फ्रीक हैं। कटरीना रेड कारपेट से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक या अपने चिल्ड आउट सेशन में बहुत ही हॉट लगती हैं। इसके पीछे मुख्य कारण उनका जिम में खून पसीना बहाना हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो की एक सीरिज को शेयर करते हुए उन्होंने अपने सख्त वर्क आउट का वीडियो शेयर कर बस हमें जिम जाकर अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए प्रेरित किया।
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो की सीरिज को शेयर करते हुए फिटनेस कोच रेजा कटानी, यास्मीन कराचीवाला और अपने दोस्त राम के साथ वर्क आउट करती हुई नजर आई। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जब रेज़ा कटानी शहर में है तो आप हमेशा पागलपन की उम्मीद कर सकते हैंl मेरे साथ यास्मिन कराचीवाला और मेरे वर्कआउट पार्टनर राम रिटर्न भी हैंl'
View this post on Instagram
इस मौके पर तीनों ने कमकर पसीना जिम में बहाया हैं। रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद भारत फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना विक्की कौशल को डेट करने की अफवाह है। यह खबर जंगल की आग की तरह तब फैल गई जब दोनों ने एक दिवाली पार्टी में एक साथ एंट्री की और खूब समय बिताया।
View this post on Instagram
Work on you, for you. @reebokindia @reebokclassicindia #TarunVishwa
मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां में एक रात डिनर डेट पर भी दोनों साथ नजर आएl वह फोटो भी इंटरनेट पर बहुत वायरल हुए। अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों अपने नए साल को एक साथ बनाने की योजना बना रहे है। रिपोर्टों के अनुसार दोनों जल्द कही बाहर जा सकते हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप