Move to Jagran APP

वरुण धवन की मौसी का कोरोना वायरस की वजह से निधन, एक्टर ने गायत्री मंत्र के साथ शेयर की फोटो

Varun Dhawan Aunty Passes Away वरुण धवन ने शनिवार को अपने फैंस को बताया कि उनकी मौसी का निधन हो गया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 02:22 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 02:22 PM (IST)
वरुण धवन की मौसी का कोरोना वायरस की वजह से निधन, एक्टर ने गायत्री मंत्र के साथ शेयर की फोटो
वरुण धवन की मौसी का कोरोना वायरस की वजह से निधन, एक्टर ने गायत्री मंत्र के साथ शेयर की फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगाता बढ़ता जा रहा है। एक्टर वरुण धवन ने शनिवार को अपने फैंस को बताया कि उनकी मौसी का निधन हो गया है। एक्टर ने ने इंस्टाग्राम पर अपनी मौसी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में तीन बार गायत्री मंत्र लिखा और अपना दुख प्रकट किया। एक्टर ने अपनी मासी के निधन पर लिखा-'लव यू, मासी। RIP।

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि वरुण धवन की मासी का देहांत भी कोरोना वायरस की वजह से हुआ है। दरअसल, हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फिल्म निर्माता करीम मोरानी की अभिनेत्री बेटी जोआ मोरानी जब अस्पताल में भर्ती थीं, तो वरुण धवन ने उनसे बात की थी। इस दौरान वरुण धवन ने जोआ को बताया था कि उनकी एक रिश्तेदार भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Love you maa si rip ❤️ ॐ ॐ ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस बात से और कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वरुण धवन की मासी का निधन भी कोरोना वायरस से ही हुआ है। उनकी मासी अमेरिका के शिकागो शहर में रहती थीं। हालांकि, उस वक्त वरुण ने कोरोना वायरस के शिकार उस रिश्तेदार का नाम नहीं बताया था। वरुण धवन के पोस्ट पर एक्ट्रेस सोनम कपूर, मलाइक अरोड़ा, करिश्मा कपूर, सोनल चौहान, मोनी रॉय, स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा,सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई स्टार्स ने भी कमेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

On a sad note actor #varundhawan lost his aunty who is based out of Chicago. Varun during one of his Instagram chats with his childhood friend #zoamorani had mentioned that one of his relatives was too affected by #covid2019 . Its indeed our bad year so far and we really hope there is a cure which can save us from this pandemic before its too late #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फिल्म निर्माता और निर्देशक कुणाल कोहली की मौसी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई हैं। उन्होंने आठ सप्ताह के संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया दिया। कुणाल कोहली ने कई भावुक ट्वीट्स के जरिये शोक व्यक्त किया। फिल्म निर्माता कुणाल कोहली की मौसी भी शिकागो में रहती थीं। अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म कुली नंबर 1 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, जो 1 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रिलीज नहीं हो पाई।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.