Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम्हारे इश्क से बनी हूं मैं, पहले जिंदा थी अब जी रही हूं मैं- वैलेंटाइन डे पर पढ़ें टॉप 10 रोमांटिक डायलॉग

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 05:26 PM (IST)

    Most Romantic Dialogue बॉलीवुड में कई रोमांटिक डायलॉग लिखे गए हैं जिन्हें दर्शकों का प्यार मिलता रहा है। इनमें कई डायलॉग ऐसे है जिन्हें आज भी दर्शक काफी पसंद करते है। इनमें रणबीर कपूर धनुष आदित्य रॉय कपूर के डायलॉग शामिल है।

    Hero Image
    Most Romantic Dialogue: रणबीर कपूर फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Most Romantic Dialogue: तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने यूं किया हसीं सितम, तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लर्टिंग के लिए नहीं होती या तुम्हारी स्माइल कितनी डेंजरस है। यह लाइनें बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक डायलॉग में आती है। वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड के टॉप टेन रोमांटिक डायलॉग की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आज भी न सिर्फ याद किया जाता है बल्कि कई ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड एक-दूसरे को कहते नजर आते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर की फिल्म यह जवानी है दीवानी का डायलॉग

    रणबीर कपूर की फिल्म यह जवानी है दीवानी का डायलॉग 'तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने किया कोई हंसी सितम' पर आज भी इंस्टाग्राम रील बनाए जाते हैं। वहीं, इसी फिल्म का दूसरा डायलॉग, 'तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लर्टिंग के लिए नहीं इश्क के लिए बनी है।' इसे भी काफी पसंद किया गया था। इसी फिल्म में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण से कहते हैं, 'तुम्हारी स्माइल कितनी डेंजरस है पता है, मेरे पास दिल होता ना तेरी स्माइल से पक्का आ जाता।'

    रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का डायलॉग

    रणबीर कपूर ने फिल्म में एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई थी। इसके चलते यह डायलॉग आज भी काफी फेमस है। वहीं, उनकी फिल्म ए दिल है मुश्किल के भी कई डायलॉग फेमस हुए थे। इसमें शाह रुख खान रणबीर कपूर से एक सीन में कहा था, 'एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह दो लोगों में नहीं बंटती सिर्फ मेरा हक है इस पर। इस डायलॉग को रणबीर कपूर ने जिस अंदाज में कहा है, वह दर्शकों के दिलों को भी छू गया था। वहीं, वह एक दूसरा डायलॉग सटायर की तरह कहते हैं जो कि काफी रोमांटिक है। वह कहते हैं, 'प्यार कैंसर की तरह होता है बिन बुलाए आ जाता है और मारकर चला जाता है।'

    रांझणा फिल्म से धनुष का डायलॉग

    रांझणा फिल्म से धनुष का डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था। वह सोनम कपूर की ओर देखकर कहते हैं, 'नमाज में वो थी पर लगा दुआ हमारी मंजूर हो गई।' हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म का एक डायलॉग काफी पसंद किया जाता है। इसमें अर्जुन कपूर कहते हैं,, 'हम बहुत प्यार करते हैं उसे, हम नहीं चाहते कि वह मेरी हाफ गर्लफ्रेंड बन कर रह जाए।'

    यह भी पढ़ें: 'कैरेक्टर ढीला' गाने में नजर आई Zareen Khan ने जिम में जमकर किया योगा, फैंस ने कहा- इलास्टिक गर्ल

    आशिकी 2 से श्रद्धा कपूर का डायलॉग

    आशिकी 2 से आदित्य रॉय कपूर का डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था। उनका डायलॉग है, 'यह जिंदगी चल तो रही थी पर तेरे आने से मैंने जीना शुरु किया।' वहीं, इसी फिल्म से श्रद्धा कपूर का भी एक डायलॉग काफी फेमस है। वह कहती हैं, 'तुम्हारे इश्क से बनी हूं मैं, पहले जिंदा थी अब जी रही हूं मैं।' एक और डायलॉग लोगों को काफी पसंद आता है, 'मेरे बुरे वक्त में तुम थे मेरे साथ अब अगर अच्छे वक्त में तुम नहीं तो यह वक्त भी मुझे नहीं चाहिए।'

    यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने प्रभास के साथ सगाई की खबरों के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट, जमकर हो रहा है वायरल