Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar चोर पकड़ा गया, बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी लेकर भागा था

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2018 11:22 AM (IST)

    फ्रांसेस ने फिल्म थ्री बिलबोर्डस आउटसाइड एबिंग मिसूरी में बदला लेने वाली माँ का किरदार निभाया है। कुछ कुछ ऐसा ही रोल श्रीदेवी ने फिल्म मॉम में किया था।

    Hero Image
    Oscar चोर पकड़ा गया, बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी लेकर भागा था

    मुंबई। चोरी करने वाले का मनोविज्ञान क्या होता है ये तो चोर ही जानता है लेकिन अगर किसी की जान से भी प्यारी चीज उसे मिलने के तुरंत बाद ही चोरी हो जाय तो क्या होगा। इस बार के ऑस्कर्स में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार पाने वाली फ्रांसेस मैकडॉर्मड की ट्रॉफी एक चोर ले भागा लेकिन कुछ देर बाद ही वो पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को लॉस एंजेलिस स्थित कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएयर में 90वें ऑस्कर पुरस्कार आयोजित किये गए थे और इस दौरान फिल्म ' थ्री बिलबोर्डस आउटसाइड एबिंग मिसूरी ' में बेहतरीन अभिनय के लिए फ्रांसेस मैकडॉर्मड को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। बेहद ख़ुश फ्रांसेस अवॉर्ड मिलने के बाद गवर्नर बॉल पार्टी में मशगूल हो गईं। डबल चीज बर्गर का लुत्फ़ उठाने लगी लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि कब पार्टी हाल से उनकी ट्रॉफी कोई उड़ा ले गया। हाय-तौबा मचा तो अमेरिका पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटे में चोर को ट्रॉफी के साथ पकड़ लिया। बाद में 14 हजार 400 डॉलर के निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया।

    चोर का नाम टैरी ब्रयांट है, जो 47 साल का है और ऑस्कर देखने के लिए बाकायदा टिकट (पास) लेकर आया था यानि उसके पास अवॉर्ड्स नाइट के बाद होने वाले डिनर का ऑफिशियल इनवाइट था। बाद में ट्रॉफी को फ्रांसेस को लौटा दिया गया लेकिन उससे पहले वो रोने भी लगी थीं। ये फ्रांसेस का दूसरा ऑस्कर है। साल 1996 में में फिल्म फारगो के लिए उन्होंने पहली बार ऑस्कर जीता था, जो उनके पति और भाई ने डायरेक्ट की थी। फ्रांसेस ने फिल्म थ्री बिलबोर्डस आउटसाइड एबिंग मिसूरी में ऐसी बदला लेने वाली माँ का किरदार निभाया है, जिसकी बेटी का रेप कर उसकी हत्या कर दी जाती है। कुछ कुछ ऐसा ही रोल श्रीदेवी ने फिल्म मॉम में किया था।

    यह भी पढ़ें: बड़े परदे पर रजनीकांत का 'आतंक', काला का टीज़र ख़ूब देखा जा रहा