Move to Jagran APP

Good Newwz प्रोमो में चैनल ने बैन किया यह शब्द, अक्षय कुमार ने कहा- 'उद्देश्य कर देगा असफल'

अक्षय कुमार ने कहा मैं शॉक्ड रह गया जब मैनें देखा कि एक टीवी चैनल ने हमारी फ़िल्म के प्रोमो में स्पर्म शब्द को बैन कर दिया है।...यह पूरे प्रोमो के उद्देश्य को असफल कर देगा।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 12:40 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 12:51 PM (IST)
Good Newwz प्रोमो में चैनल ने बैन किया यह शब्द, अक्षय कुमार ने कहा- 'उद्देश्य कर देगा असफल'

नई दिल्ली, जेएनएन। Good Newwz: अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ 27 दिसंबर को थिएटर्स में उतरने वाली है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार ने सामाजिक रूप से टैबू समझने वाले मुद्दे को हल्के अंदाज में छूने की कोशिश की है। करीना कपूर ख़ान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार स्टारर 'गुड न्यूज़' में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के इर्द-गिर्द बुन गई कहानी दिखाई जाएगी। इसमें दो कपल्स के स्पर्म लैब में बदल जाने की कहानी दिखाई जाएगी।

loksabha election banner

स्पॉटब्वॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक चैनल ने फ़िल्म के प्रोमो में स्पर्म शब्द को सेंसर कर दिया है। इसको लेकर अक्षय कुमार ने आपत्ति जताई है। स्पॉटव्बॉय से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं शॉक्ड रह गया, जब मैंने देखा कि एक टीवी चैनल ने हमारी फ़िल्म के प्रोमो में स्पर्म शब्द को बैन कर दिया है। अगर हम ऐसी चीजें करेंगे, तो यह पूरे प्रोमो के उद्देश्य को असफल कर देगा। जैसा कि हमारी फ़िल्म इस विषय पर बनी है, तो लोग यह कैसे समझेंगे।  इसमें स्पर्म शब्द कम से कम तीन से चार बार इस्तेमाल किया गया है।'

अक्षय ने आईवीएफ को लेकर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अब भी आईवीएफ की चर्चा अजीब तरीके से करते हैं। वहीं, आईवीएफ उन कपल्स के लिए वरदान हैं, जिन्हें पारंपरिक तरीके से गर्भधारण करना मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा, 'हां, यह दुर्भाग्यपूर्ण कि लोग आज भी आईवीएफ को लेकर हार्श टोन में बात करते हैं, लेकिन गुड न्यूज़ फ़िल्म यह बताएगी कि यह एक वरदान है।'

बता दें कि अक्षय कुमार की फ़िल्म "गुड न्यूज़' में दो कपल्स की कहानी दिखाई गई है। ये कपल एक ही हॉस्पिटल में आईवीएफ तकनीक के लिए जाते हैं। जहां हॉस्पिटल स्टॉफ की वजह से उनके स्पर्म बदल जाते हैं। इसके बाद की कहानी इस पर आधारित है। फ़िल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर और दिलजीत के साथ कियारा हैं। वहीं, इससे पहले इस तकनीक को लेकर 'विक्की डोनर' जैसी फ़िल्म आ चुकी है। विक्की डोनर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल था। अब देखना है कि 'गुड न्यूज़' को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

(Photo Credit- Mid-Day)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.