Move to Jagran APP

अलविदा 2017: ये हैं बॉलीवुड के Top Songs, नए पैकेट में बेचा पुराना माल

ऐसा नहीं था कि इस साल पुराने गानों की ही धूम रही। नए गाने भी बहुत पसंद किया गए।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sun, 24 Dec 2017 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 27 Dec 2017 01:28 AM (IST)
अलविदा 2017: ये हैं बॉलीवुड के Top Songs, नए पैकेट में बेचा पुराना माल
अलविदा 2017: ये हैं बॉलीवुड के Top Songs, नए पैकेट में बेचा पुराना माल

मुंबई। हिंदी फिल्मों के गानों में बेहद रुचि रखने वालों के मुंह से आपने हमेशा एक बात जरूर सुनी होगी। "पुराने ज़माने के गानों में जो बात थी अब कहां। " लगता है इस साल फिल्म निर्माताओं को ये बात इतनी अच्छी तरह समझ में आई कि 2017 में पुराने गानों को नए में बदलने की बाढ़ नहीं बल्कि सैलाब ही आ गया।

loksabha election banner

साल 2017 में कुछ कर्णप्रिय गाने भी आये और कुछ ऐसे भी जिन्हें सबसे अधिक देखे/सुने जाने का रिकॉर्ड भी बना। गानों की लोकप्रियता, उनके सर्च और म्यूज़िक चार्ट पर पूरे साल उनकी घटती बढ़ती लोकप्रियता के आधार पर कुछ गानों को हमने चुना है। लेकिन साल 2017 का जो सबसे बड़ा ट्रेंड था वो था पुराने हिट गानों का री-क्रिएशन। इस साल ऐसे गाने आये, जिन्हें सीधा सीधा उठाया गया। थोड़ा बहुत फेरबदल कर, कुछ रैप डाल कर पेश कर दिया गया।

विद्या का हवा हवाई

फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने ' हवा हवाई ' को इस साल फिल्म तुम्हारी सुलु में लाया गया। श्री देवी की जगह विद्या बालन आई और ओरिजनल कविता कृष्णमूर्ति की आवाज़ के साथ साशा तिरुपति के सुर मिल मिला कर गाना बना दिया गया।

 

हवा हवा... को मुबारकां

पाकिस्तानी पॉप सिंगर हसन जहांगीर के अस्सी और नब्बे के दशक में हिट हुए हवा हवा को नए कलेवर में ढाल कर अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘मुबारकां’ में पेश किया गया।अर्जुन कपूर और इलियाना पर फिल्माए गए इस गाने को मीका सिंह और प्रकृति कक्कड़ ने गाया। इस गाने के करीब 100 मिलियन व्यूवर्स रहे और गाना ख़ूब चला।

सनी की 'लैला-लीला'

फिल्म कुर्बानी में ज़ीनत अमान पर फिल्माए गए और अमित कुमार-कंचन के गाये गए गाने को शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में इस्तेमाल किया गया। गाने में सनी लियोनी का जलवा दिखा और गाने को पावनी पांडे ने आवाज़ दी।

वरुण,आलिया और तम्मा तम्मा

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर थानेदार के गाने तम्मा तम्मा को अपने ज़माने में ख़ूब पॉपुलरिटी मिली थी और इस साल भी। फ़र्क था संजय और माधुरी की जगह वरुण और आलिया है और फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में ये गाना रखा गया। गनीमत थी बप्पी लाहिरी और अलका याग्निक की आवाज़ नहीं बदली गई।

दीवार, धर्मवीर और द ट्रेन के भी गाने

फिल्म दीवार के गाने 'कह दूं तुम्हें ' गाने को नए सिरे से ढाल कर बिना रैप वाले सॉन्ग के रूप में फिल्म बादशाहो में लाया गया। इमरान हाशमी पर फिल्माए गए गाने को जुबिन नौटियाल और निति मोहन ने गाया।  फिल्म धर्मवीर के गाना 'ओ मेरी महबूबा गाने' को इस बार फुकरे रिटर्न्स वालों ने अपने काम में लाया। फिल्म द ट्रेन के गाने ' गुलाबी आंखें ' को सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म नूर में अमाल मलिक, यश नार्वेकर और तुलसी कुमार ने गाया।

याराना, जूली और मोहरा भी

रितिक रोशन की फिल्म काबिल में एक नहीं दो पुराने गाने लिए गए। जूली के टाइटल सांग को 'किसी से प्यार हो जाए' में बदल कर जुबिन नौटियाल ने गाया तो याराना के 'सारा ज़माना हसीनों का दिवाना' को रफ़्तार और पायल देव ने काबिल में आवाज़ दी। और उर्वशी रौतेला ने इसे आइटम सॉन्ग की तरह पेश किया। अब्बास मस्तान ने अपने बेटे मुस्तफ़ा लॉन्च करने के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा का 'तू चीज मस्त मस्त' को भी नए सिरे से लॉन्च कर दिया।

 

ऐसा नहीं था कि इस साल पुराने गानों की ही धूम रही। नए गाने भी बहुत पसंद किया गए। फिल्म बादशाहो के गाने ' मेरे रश्के कमर ' को इस साल ख़ूब पसंद किया गया। नुसरत फ़तेह अली खान के इस गाने को राहत ने भी आवाज़ दी। फिल्म हॉफ गर्ल फ्रेंड के गाने बारिश को अश किंग और साशा तिरुपति की आवाज़ ने काफी रोमांटिक बनाया। ऐसा ही रोमांटिक गाना फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी था। सोनू निगम और श्रेया घोषाल का गाया गाना ' हंस मत पगली ' भी लम्बे समय तक टॉप चार्ट में रहा। 

 

सलमान खान की फिल्मों के दो गानों ने इस साल धूम मचाई। फिल्म ट्यूबलाइट के गाने सजन रेडियो को खूब पसंद किया गया जो कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाया। साल के अंत में आई टाइगर ज़िंदा है का गाना 'दिल दियां गल्ला' भी सुपरहिट कैटेगरी में शामिल हो गया। आतिफ़ असलम ने ये गाना गाया है।

सैफ़ अली खान और करीना कपूर पर फिल्माए गए गाने ‘ कुछ तो है तुझमे राब्ता’ को फिल्म राब्ता में दीपिका पादुकोण पर आइटम सॉंग के रूप में लाया गया जिसे निकिता गांधी ने आवाज़ दी। शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के गाने ' ओ ज़ालिमा ' ने भी इस साल ख़ूब धूम मचाई। इस गाने में अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने अपनी वॉयस दी। पंजाब के सिंगर गुरू रंधावा ने इस बार बॉलीवुड में खूब धूम मचाई। फिल्म हिंदी मीडियम में उनका गाना आया और करीब 14 करोड़ लोगों ने इसे देखा।

 

फिल्म राब्ता का गाना ' इक वारी आ ' और नूर का गाना ' मूव योर लक ' को भी ख़ूब सुना गया। इस साल एक ऐसा गाना भी हिट हुआ जो फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुआ। हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की। फिल्म में श्रेया घोषाल का गाया गाना ' घूमर ' लोगों की जुबां पर बहुत जल्दी चढ़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.