Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के फैंस के लिए ऐसा मौका फिर नहीं आएगा, टिकट के दाम हुए आधे, अब इतने रुपये में देखें टाइगर 3

    Tiger 3 Offer सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 ने पिछले 15 दिनों में मूवी ने कलेक्शन 265 करोड़ की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है । वहीं अब मेकर्स सलमान खान और कटरीना कैफ के फैंस के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 26 Nov 2023 10:41 PM (IST)
    Hero Image
    टाइगर 3 सलमान खान और कटरीना कैफ (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Tiger 3 Weekday Offer:  सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एक्शन से भरपूर फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को रिलीज हुए पूरे 14 दिन बीत गए हैं। ये फिल्म पर्दे पर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 15 दिनों में मूवी ने कलेक्शन 265 करोड़ की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं अब मेकर्स सलमान खान और कटरीना कैफ के फैंस के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं। 

    आधे हुए टाइगर 3 की टिकट के प्राइज

    टाइगर 3 के मेकर्स दर्शकों के लिए वीक डे पर भी बंपर ऑफर लेकर आए हैं।  अगर आप भी सलमान और कटरीना को देखना चाह रहे हैं,तो कल की जाए और फिल्म का पूरा-पूरा मजा ले। अब टाइगर 3 की महंगी टिकट आपकी रुकावट नहीं बनेगी।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Day 14: पटरी पर आया 'टाइगर 3' का कलेक्शन, शनिवार को सलमान की फिल्म की कमाई में आया उछाल

    150 में देखें अब टाइगर 3

    यश राज फिल्म के इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने टाइगर 3 को पोस्टर शेयर कर लिखा,   सोमवार 27 से गुरुवार 30 नवंबर 2023 तक हिंदी, तमिल और तेलुगु में भाग लेने वाले सिनेमाघरों में सभी शो में ₹ 150/- के ब्लॉकबस्टर वीकेंड ऑफर के साथ #टाइगर3 का जश्न मनाएं। नियम एवं शर्तें लागू. विवरण के लिए स्थानीय सिनेमा लिस्टिंग देखें। अभी अपने टिकट बुक करें।

    फिल्म की कास्ट

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 Worldwide Collection: टाइगर 3 ने दुनियाभर ने लहराया सफलता का परचम, Gadar 2 का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

    फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो सलमान खान और कटरीना कैफ के अलाव एक्टर इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, रिद्धि डोगरा और रेवती भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा शाह रुख खान और ऋतिक रोशन ने फिल्म में कैमियो किया है।