Bandhan Tute Na: फिल्म 'बंधन टूटे ना' में दिखेगी अभिनेता रितेश पांडेय और ऋचा दिक्षित की केमिस्ट्री आएगी नजर

भोजपुरी सिनेमा पसंद करने वाले लोगों के लिए एक खास फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म में एक्टर रितेश पांडेय लीड रोल में नजर आने वाले हैं वहीं ऋचा दीक्षित इस फिल्म में फीमेल लीड प्ले करती नजर आएंगी। बंधन टूटे ना एक फैमिली ड्रामा होगी।