Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ex ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन की रोका सेरेमनी पर Tara Sutaria ने कसा तंज, क्रिप्टिक पोस्ट में 'करमा' की दी दुहाई

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:57 AM (IST)

    फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं अदाकारा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बीते समय में एक्स ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन (Aadar Jain) संग ब्रेकअप को लेकर भी वह लाइमलाइट में रही हैं। अब जब आदर की रोका सेरेमनी हुई है तो उस पर तारा का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है।

    Hero Image
    तारा सुतारिया और आदर जैन (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) का नाम इस वक्त अपनी रोका सेरेमनी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। देर मुंबई में गर्लफ्रेंड अलेखा अडवाणी के साथ आदर का रोका हुआ है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इनसे कहीं ज्यादा चर्चा में आदर जैन की एक्स गर्लफ्रेंड और बी टाउन अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है, जिसमें तारा ने  इशारों ही इशारों में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की रोका सेरेमनी पर तंज कसा है। आइए जानते हैं कि तारा सुतारिया ने इस पोस्ट के जरिए क्या कहा है। 

    आदर जैन की रोका सेरेमनी पर तारा का पोस्ट 

    निर्माता करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं तारा सुतारिया अपनी फिल्मी लाइफ के अलावा अक्सर निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बीते समय में देखा गया है कि आदर जैन संग रिलेशनशिप को लेकर भी तारा ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 

    ये भी पढ़ें- Student of the Year 2 की हीरोइन होतीं Radhika Madan, बस इस एक गलती ने सपनों पर फेर दिया था पानी

     

    कपूर खानदान के हर फंक्शन में वह आदर के साथ नजर आईं थीं। लेकिन जब इनका ब्रेकअप हुआ तो उस वक्त भी खबरों का बाजार काफी गर्म रहा। अब जब आदर जैन नई गर्लफ्रेंड अलेखा अडवाणी के साथ अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उस वक्त तारा सुतारिया का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    दरअसल मुंबई में कल देर रात आदर जैन और अलेखा की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड सितारों का मेला लगा रहा। इस दौरान तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक बुक की स्टोरी शेयर की है। जिसमें करमा के बारे में लिखा हुआ है।

     इस पोस्ट को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि अभिनेत्री का इशारा किस तरफ है। आलम ये है कि इंटरनेट पर तारा का ये पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहा है। 

    इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं तारा 

    बतौर एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बहुत कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ संग स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर का आगाज करने वालीं तारा ने अब तक कई फिल्मों के जरिए अपनी अदाकारा का जलवा बिखेरा है। उनकी इन मूवीज में एक विलेन रिटर्न्स, मरजावां, तड़प और हीरोपंती 2 के नाम शामिल हैं। हालांकि, ओटीटी फिल्म अपूर्वा में उन्होंने की एक्टिंग का एक अलग लेवल देखने को मिला था।

    ये भी पढ़ें- Tara Sutaria ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन और उनकी मंगेतर आलेखा को मारा ताना? शेयर कर दिया ये गाना