Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanishaa Mukerji Ganga Video: तनीषा मुखर्जी ने गंगा में लगाई डुबकी, फैंस ने कहा- बहुत ही सुंदर

    Tanishaa Mukerji Ganga Video तनीषा मुखर्जी ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें गंगोत्री गोमुख के पास मां गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता हैl इस अवसर पर उनके साथ मां तनूजा भी साथ नजर आ रही हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    Tanishaa Mukerji Ganga Video: तनीषा मुखर्जी की वीडियो काफी पसंद की जा रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Tanishaa Mukerji Ganga Video: तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता हैl इस वीडियो में उनके अलावा उनके टीम के क्रू मेंबर और उनकी मां तनूजा भी नजर आ रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Funeral: राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में सुनील पाल से फैन ने मांगी सेल्फी, हुए दंग

    तनीषा मुखर्जी की वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है

    तनीषा मुखर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'अलकनंदा और भागीरथी जहां मिलते हैं, वह जगह गंगोत्री कहलाती है, जहां पर मुझे डुबकी लगाने का अवसर मिला हैl' तनीषा मुखर्जी की वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैl उनके वीडियो को 4 घंटे में अट्ठारह सौ के करीब लाइक मिले हैंl वहीं वीडियो पर 53 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर ब्यूटीफुल, खूबसूरत, वाह बहुत ही सुंदर, वाओ, तनीषा लवली जैसे कमेंट किये हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)

    यह भी पढ़ें: Avneet Kaur Oops Moments: एक्ट्रेस अवनीत कौर हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, करा रही थी हॉट फोटोशूट, दिखने लगा...

    तनीषा मुखर्जी का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है

    तनीषा मुखर्जी का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैl तनीषा मुखर्जी तनूजा की बेटी हैl उनकी दूसरी बेटी काजोल हैl तनीषा मुखर्जी फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने टेलीविजन शो बिग बॉस में भी काम किया हैl वीडियो में तनीषा मुखर्जी ने कई चीजों के बारे में बताया हैl उन्होंने लिखा है, 'भागीरथी जहां अलकनंदा से मिलती है, उसे गंगोत्री कहते हैंl हमें वहां जाने का अवसर मिलाl मैंने गंगा में डुबकी भी लगाईl' वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैl इसके बाद तनूजा बेटी को सावधानी बरतने के लिए भी कहती नजर आ रही हैंl उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रकृति का आनंद भी लिया और वहां पर साफ सफाई भी कीl इसके अलावा वह वहां बैठकर ध्यान लगाती नजर आईl उन्होंने आभार भी जतायाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)

    तनीषा मुखर्जी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है

    तनीषा मुखर्जी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैl वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैl उन्हें इंस्टाग्राम पर 986000 लोग फॉलो करते हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)