Move to Jagran APP

Tanhaji Box Office Collections: रिलीज के 30 वें दिन भी तानाजी का शानदार प्रदर्शन जारी, कमाए इतने करोड़

Tanhaji Box Office Collections Day 30 तानाजी द अनसंग वॉरियर 275 करोड़ के क्लब में पहुंचने की तैयारी कर रही हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 02:12 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 05:31 PM (IST)
Tanhaji Box Office Collections: रिलीज के 30 वें दिन भी तानाजी का शानदार प्रदर्शन जारी, कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली, जेएनएनl अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को रिलीज हुए कुल 30 दिन हो गए हैंl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया हैंl अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वर्किंग डे में भी फिल्म कमाई के मामले में 1 करोड़ से अधिक का रन रेट बनाए रखती है। तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने शनिवार को 2.76 करोड़ की शानदार कमाई की।

loksabha election banner

इस फैक्ट्स को देखते हुए कि यह फिल्म रिलीज का पांचवा हफ्ता चल रहा है और शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म की रिलीज का 30 वां दिन होगा। जोकि अद्भुत कमाई को दर्शाता हैंl

शुक्रवार को भी फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन शनिवार को आए बढ़त ने फिल्म को बिल्कुल अलग आयाम दे दिया है। यह संकेत देता है कि मौजूदा सप्ताह भी फिल्म के लिए काफी अच्छा होगा। जबकि रविवार को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह और आगे बढ़ेगा और 3.50 करोड़ की सीमा पार कर जाएगाl

फिल्म ने अब तक 263.43 करोड़ का कलेक्शन किया है और अब यह 275 करोड़ के क्लब में पहुंचने की तैयारी कर रही है। फिल्म की एक बड़ी सफलता यह है कि यह कई राज्यों में टैक्स फ्री हो गई थी, इससे यह आराम से 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर सकती है। फिल्म तानाजी में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेl

 

View this post on Instagram

MIND that was as sharp as a sword... #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित फिल्म हैंl इस फिल्म में दर्शाया है कि किस प्रकार उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए मुगलों से कोंढ़णा का किला जीता थाl इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने ही किया हैl इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह भारत के अनसंग वारियर्स पर फिल्म बनाते रहेंगेl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.