Move to Jagran APP

What! तापसी पन्नू के चेहरे पर चोट के निशान? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताई कहानी

तापसी पन्नू फिल्मों में दमदार अभिनय करने के लिए जानी जाती हैं। बेबी नाम शबाना मुल्क पिंक थप्पड़... तापसी की वो फिल्मे हैं जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग को साबित किया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 11 May 2020 12:36 PM (IST)Updated: Mon, 11 May 2020 12:36 PM (IST)
What! तापसी पन्नू के चेहरे पर चोट के निशान? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताई कहानी
What! तापसी पन्नू के चेहरे पर चोट के निशान? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताई कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों में दमदार अभिनय करने के लिए जानी जाती हैं। बेबी, नाम शबाना, मुल्क, पिंक, थप्पड़... तापसी की वो फिल्मे हैं जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग को साबित किया है। आतंकवादियों से लड़ना हो या महिलाओं के हक लिए आवाज़ उठानी हो, तापसी ने इन फिल्मों के जरिए समाज को एक मैसेज भी दिया और दमदार एक्टिंग भी की।

loksabha election banner

तपासी जल्द ही महिला क्रिकेटर मिथाली राज की बयोपिक ‘शाब्बाश मीठू’ और ‘हसीन दिलरुबा’ में नज़र आने वाली हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई। ऐसे में बाकी सेलेब्स की तरह तापसी भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं।  हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसे देखकर आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन जब आप फोटो के साथ कैप्शन पढ़ लेंगे तो आपको तसल्ली आ जाएगी।

इस फोटो में तापसी के चेहरे पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं जैसे उन्हें किसी ने मारा हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ये सिर्फ मेकअप है। तापसी ने अपने कैप्शन में बताया है कि उनके चेहरे पर जो निशान दिख रह हैं वो मेकअप है। एक्ट्रे ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘फोटो, जो आपनी मां को डराने के लिए भेजते हैं। एक फिल्म के फाइट सीन के दौरान ये मेकअप किया गया था। ऐसी कई सारी फिल्में करने के बाद जब मुझपर चोट के निशान दिखे हैं, मुझे लगता है मैं ये मेकअप अब खुद कर सकती हूं। काश की ऐसा पहले कर सकती, तो स्कूल से छुट्टी मारने के लिए मुझे रोज़ सुबह नया बहाना नहीं बनाना पड़ता’।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“I have always been asked who’s your favourite male cricketer but you should ask them who their favourite female cricketer is.” The statement that made every cricket lover pause n introspect that do they love the game or the gender playing it. Skipper, u will be the ultimate ‘Game Changer’ ! @mithaliraj #ShabaashMithu @rahulpdholakia @viacom18studios #AjitAndhare @priyaaven

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“I maybe bad but I’m perfectly good at it” Stepping into the world of #HaseenDillruba 🌹. Can’t wait for you guys to meet HER in theatres 18th September 2020!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.