Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar: ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी स्वरा भास्कर को नहीं मिल रहा काम, भावुक होकर बयां किया दर्द

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 11:28 PM (IST)

    Swara Bhaskar कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम करने वालीं स्वरा भास्कर के पास उनके टैलेंट के अनुसार काम नहीं है। उनका मानना है कि वह अपने करियर में और अच्छा कर सकती हैं। उन्हें कभी खराब रिव्यू नहीं मिले।

    Hero Image
    File Photo of Swara Bhakar. Photo Credit: Swara Bhaskar Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कहीं जाने वालीं स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमा ते दिख रहीं हैं। यह मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर अपनी बात को खुलकर बोलने के लिए जानी जातीं हैं। इसकी वजह से कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। यहां तक कि कई बार उन्हें मारने की धमकियां भी मिली हैं। मगर लगता है कि बेबाक बयानी का असर उनके करियर पर भी पड़ा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक, स्वरा भास्कर ने बताया कि किस तरह उनके हाथ से फिल्में फिसलती चली जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया है काम

    स्वरा भास्कर का मानना है कि जानबूझकर उन्होंने अपने करियर को जोखिम में डाला। स्वरा ने कहा, 'मैंने जानबूझकर रिस्क लिया। मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है वह मेरा काम है। इस रिस्क की बड़ी कीमत है। निजी और इमोशनल रूप से हो रहा है। मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है। जो मौके मुझे मिले हैं उससे कहीं बेहतर मैं एक्टर हूं और उससे अधिक करने में सक्षम भी हूं। मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है।'

    'मेरे पास पर्याप्त काम नहीं'- स्वरा भास्कर

    स्वरा ने आगे कहा, 'मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हूं। वेब सीरीज में लीड थी। मुझे कभी भी खराब रिव्यू नहीं मिले। मुझे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन यह साफ है कि उतना काम नहीं है।'

    स्वरा भास्कर वर्क फ्रंट

    स्वरा भास्कर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस 'वीरे दी वेडिंग', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं। स्वरा की पिछली फिल्म 'जहां चार यार' थी। यह चार दोस्तों की कहानी थी, जिसमें उनके अलावा मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा थे। उनकी आने वाली फिल्म 'मिमांसा' और 'मिसेज फलानी' है।

    नादव लैपिड के बयान का किया था समर्थन

    हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'द कश्मीर फाइल्स' को इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड ने वल्गर और प्रपोगेंडा बताया। उनके बयान की अनुपम खेर सहित कई लोगों ने आलोचना की। वहीं, कुछ ने उनकी बात को सही ठहराया, जिनमें से स्वरा भास्कर एक रहीं। उन्होंने नादव लैपिड के बयान को लेते हुए ट्वीट किया था 'अब यह दुनिया के सामने बिलकुल साफ है।' इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा की काफी आलोचना की थी। 

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Worldwide Collection: पूरी दुनिया में छाया विजय सलगांवकर का केस, ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दिखाया आईना

    यह भी पढ़ें: Brahmastra: दोगुनी हुई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की खुशी, 'ब्रह्मास्त्र' के नाम बना यह शानदार रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner