Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput Case: 'शिक्षक दिवस' पर प्रोफेसर ने सुशांत को किया याद, कही ये बात

Sushant Singh Rajput Case सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 7 वीं रैंक हासिल की थी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 08:30 AM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 06:38 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: 'शिक्षक दिवस' पर प्रोफेसर ने सुशांत को किया याद, कही ये बात
Sushant Singh Rajput Case: 'शिक्षक दिवस' पर प्रोफेसर ने सुशांत को किया याद, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंजीनियरिंग सिखाने वाले शिक्षक ने इस 'शिक्षक दिवस' सुशांत को याद किया हैl उन्होंने सुशांत को 'ईमानदार और शांत' बताया हैl सुशांत के टीचर यह मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकता हैl उन्होंने सुशांत के लिए 'न्याय' की मांग की है। प्रोफेसर आरसी सिंह ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सुशांत को काईनमेटिक्स पढ़ाया था, ने मीडिया को बताया, 'वह बहुत ईमानदार था, वर्ग में बहुत शांत रहता था। मैं कक्षा के बाहर की उसकी गतिविधियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन वह ऐसा नहीं था जो अपनी जान ले सके। मैं कभी भी इसकी कल्पना नहीं कर सकता था।' 

loksabha election banner

आरसी सिंह ने आगे कहा कि कई बार सुशांत कक्षा में इतने शांत होते थे कि सिंह आश्चर्यचकित रहते थे कि क्या सुशांत कुछ सीख भी रहे है। इसलिए अक्सर वह वहां तक जाते, जहां सुशांत बैठते थे।

 

View this post on Instagram

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

आरसी सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सब कुछ सीख रहा था। एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर होने के बावजूद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना, सुशांत की अपनी पसंद थी।' सुशांत सिंह राजपूत ने 2003 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 7 वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद सुशांत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। हालांकि उन्होंने पढ़ाई से अवकाश ले लिया और पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष से अभिनय करना शुरू कर दिया। सुशांत ने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान थिएटर और डांस पर अपना ध्यान केंद्रित किया था।

 

View this post on Instagram

I love computer gaming and always wanted to learn the language behind it. So last few weeks I’ve been trying to learn coding and it has been an extremely exciting process to say the least and yet I’m just scratching the surface.:) A special mention to ‘khan Academy’ spreading a world class and free education for all, just wow !! #coding #computerprogramming #gaming #animation #love #freeEducation #quarantinethings

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

'शिक्षक दिवस' पर सिंह ने एक प्रतिभाशाली छात्र को याद किया जो बहुत जल्द चला गया लेकिन वह सुशांत के लिए 'न्याय' भी चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'इस शिक्षक दिवस पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि सुशांत की आत्मा शांति को शांति मिले और उनके परिवार को इस स्थिति का सामना करने के लिए साहस मिले। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो पूछताछ चल रही है, मुझे उम्मीद है कि इससे उसे न्याय मिलेगा।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.