Move to Jagran APP

फिल्म PM Narendra Modi पर सुप्रीम कोर्ट ने अब ये कहा

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर अपना गुस्सा निकाला हैl उन्होंने कहा कि एक ओर बॉलीवुड के कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जा

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 01:51 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 01:51 PM (IST)
फिल्म PM Narendra Modi पर सुप्रीम कोर्ट ने अब ये कहा
फिल्म PM Narendra Modi पर सुप्रीम कोर्ट ने अब ये कहा

मुंबईl फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से दिशा निर्देश दिए हैं कि वह विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म को देखने के बाद इस बात का निर्णय करे कि फिल्म को चुनाव के दौरान रिलीज़ किया जा सकता है या नहीं l

loksabha election banner

सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर चुनाव आयोग को यह भी कहा है कि वह उनका पक्ष सीलबंद कवर में सर्वोच्च न्यायालय में 22 अप्रैल तक जमा करेंl गौरतलब है कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि चुनाव आयोग ने बिना फिल्म देखे ही फिल्म की रिलीज़ को लोकसभा चुनाव तक टालने का निर्णय लिया हैl इस पर कोर्ट ने आयोग से कहा है कि वह फिल्म देख कर अपना पक्ष सीलबंद लिफाफे में सर्वोच्च न्यायालय में जमा करवाएंl

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी को बॉलीवुड के कलाकारों ने भी समर्थन नहीं किया था, जिसके बाद विवेक ओबेराय बॉलीवुड पर जमकर बरसे थेl फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर अपना गुस्सा निकाला हैl उन्होंने कहा कि एक ओर बॉलीवुड के कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते हैंl वही जब उनके जीवन पर बनी है और उसे लेकर जबरन विवाद करने का प्रयत्न किया जा रहा है, तब उस फिल्म के समर्थन में किसी भी बॉलीवुड के कलाकार में से कोई भी आगे नहीं आया हैl जो कि गलत बात हैl

इस बारे में बताते हुए विवेक ओबेरॉय कहते हैं,' मुझे लगता है एक इंडस्ट्री के तौर पर हम में एकता नहीं है। मुझे लगता है जब पद्मावत जैसे फिल्म अटक जाती है और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशक के साथ अभद्रता की जाती हैl हमें एक हो जाना चाहिए। जब फिल्म माय नेम इज़ खान अटक जाती है तब हमें एक साथ आना चाहिए और फिल्म को रिलीज करवाने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करना बहुत ही सरल काम है लेकिन एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें एक साथ खड़े होना चाहिए'।

यह भी पढ़ें: Kesari Box Office: 25वें दिन Akshay Kumar की केसरी 150 करोड़ पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.