Move to Jagran APP

चैरिटी में सनी लियोनी ने कॉपी कर बनाई नामचीन पेंटर की पेंटिंग, जमकर हुईं ट्रोल!

Sunny Leone trolled For Copying An Artwork सनी लियोनी को सोशल मीडिया पर चैरिटी के लिए बनाए गए एक पेंटिंग को नकल कर बनाने पर ट्रोल किया गया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 03:27 PM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 03:28 PM (IST)
चैरिटी में सनी लियोनी ने कॉपी कर बनाई नामचीन पेंटर की पेंटिंग, जमकर हुईं ट्रोल!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी को सोशल मीडिया पर चैरिटी के लिए बनाए गए एक पेंटिंग को नकल कर बनाने पर ट्रोल किया गया है, उनकी पेंटिंग मूल रूप से फ्रांसीसी चित्रकार मलाइका फेवर द्वारा बनाई गई एक कलाकृति की नकल है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने सोमवार को फेवर और सनी की पेंटिंग की ऐसी ही तस्वीरों के स्नैपशॉट शेयर करते हुए इस समानता को बताया।

loksabha election banner

इसके बाद फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी सफाई भी दी हैंl सनी की बनाई पेंटिंग को नकल बताने वाले ने सोशल मिडिया पर लिखा, ‘हम सभी दान करने के पक्ष में हैं लेकिन एक कलाकार के मूल काम को बिना श्रेय चोरी करना और इसे दान के लिए अपना बताकर नीलाम करना गंदा काम है।'

 

View this post on Instagram

We are all for charity, but stealing an artists’ original work — without credit — and auctioning it off for charity (as your own) is just dirty. . . Left: original by @malikafavre; right: wtf by @sunnyleone . #dietsabya #gandi #copy #art

A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on

इसके बाद सनी ने इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर जवाब दिया हैंl उन्होंने लिखा है कि उन्होंने मूल कलाकृति की नकल नहीं की हैl उन्हें एक तस्वीर दी गई है, जिससे उन्होंने अपनी पेंटिंग बनाई है। सनी लियोनी लिखती है, ‘नमस्ते। आपको सही जानकारी देते हुए मुझे आपको बताना है कि इस पेंटिंग की फोटो मुझे दी गई थी। मैंने फिर इसे पेंट करने का निर्णय लियाl मैंने कभी भी यह नहीं कहा है कि इसे मैंने बनाया है। मैंने बस कला के एक पेंटिंग को जीवित किया, इसे मैंने देखा और मुझे इससे प्यार हो गया। इसे प्रशंसा के रूप में लिया जाना चाहिए क्योंकि यह दान के लिए है और कैंसर रोगियों को दान किया जा रहा था।'

सनी ने आगे लिखा, ‘न कम न ज़्यादा। क्षमा करें, आप इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि इसे मैंने बच्चों की मदद करने के लिए चुना है। पेंटिंग आपके या मेरे बारे में नहीं थींl इसके माध्यम से मैं मदद करने की कोशिश कर रही थीं! शुभकामनायें!’ सनी लियोनी बॉलीवुड की एक अभिनेत्री है जो अक्सर फिल्मों में काम करती नजर आती हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.