Move to Jagran APP

पैसों के जुगाड़ के लिए ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, डेब्यू से पहले रिजेक्ट की थी कई फिल्में

Ayushmann Khurrana On Struggle Life आयुष्मान खुराना ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बातचीत की और बताया कि वो ट्रेन में भी गाया करते थे।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 03:11 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 03:11 PM (IST)
पैसों के जुगाड़ के लिए ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, डेब्यू से पहले रिजेक्ट की थी कई फिल्में
पैसों के जुगाड़ के लिए ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, डेब्यू से पहले रिजेक्ट की थी कई फिल्में

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के सबसे हिट एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी फिल्म अंधाधुन, बधाई हो को कई नेशनल अवॉर्ड मिले और उन्हें भी बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड (साझा) भी दिया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं आज के दौर के फेमस स्टार की स्ट्रगल की कहानी कैसी है...

loksabha election banner

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में अपने स्ट्रगल के दौर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो पहले ट्रेन में गाना भी गाया करते थे। आयुष्मान ने बताया. 'जब मैं थिएटर शो के लिए जाया करता था, तब मैं ट्रेन में गाना गाता था। ऐसे कर मैं गोवा ट्रिप के लिए पैसे इकट्ठे कर लिया करता था।' आयुष्मान का मानना है कि इसी वजह से वो थोड़ा बहुत गा भी लेते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Love is love. 🌈 Shubh Mangal Zyaada Saavdhan this Friday. 21st Feb. Photography by @ashiq_mk Styled by @ishabhansali Make up by @hinaldattani Hair by @mohdjaved7639 of @aalimhakim

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म मिलने की कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी डेब्यु फिल्म चुनने के लिए 5-6 फिल्में रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने एक सही फिल्म के इंतजार में कई फिल्में ठुकरा दी थी, क्योंकि उनका मानना है कि पहली फिल्म खास होनी चाहिए। साथ ही आयुष्मान का कहना है कि वो 2-3 फिल्मों के बाद एक सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म करना चाहते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कभी धूप सी चुभती हो, कभी धूप सी फबती हो। छायाचित्र - @ashiq_mk सुंदर शैली - @ishabhansali श्रिंगार शैली - @hinaldattani केश शैली - @mohdjaved7639

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

साथ ही बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म को लेकर आयुष्मान ने कहा कि स्टार किड्स को पहला ब्रेक तो मिल जाता है, लेकिन बाद में उनके लिए रास्ते काफी कठिन होके हैं। उन्होंने कहा, 'अगर किसी फिल्म में अपना 50 प्रतिशत देता हूं, लोग कहते हैं ये मेरी खुद की मेहनत है, लेकिन वही अगर कोई स्टार किड अपना 100 प्रतिशत भी देता है तो लोग ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आते।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.