Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वर्जिन तेल हेल्दी अच्छा Male नहीं', Stree 2 के वल्गर डायलॉग्स पर थिएटर में खूब बजीं सीटी-तालियां

    निर्माता दिनेश विजेन और डायरेक्टर अमर कौशिक की जोड़ी स्त्री 2 (Stree 2) का सीक्वल लेकर लौट आई है। सिनेमाघरों में रिलीज के पहले ही दिन से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। फिल्म में कुछ मजेदार डायलॉग्स (Stree 2 Dialogues) हैं जो स्त्री 2 देखने पर आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 15 Aug 2024 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    स्त्री मूवी के मजेदार डायलॉग्स हुए वायरल (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 में स्त्री का अध्याय सिनेमा में शुरू हुआ था और अब 6 साल बाद इस हॉरर कॉमेडी मूवी का सीक्वल भी आ गया है। रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में स्त्री 2 (Stree 2) ने अपनी छाप छोड़ दी है और दर्शकों को मनोरंजन की पक्की गारंटी दे डाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी शानदार हैं। खासतौर पर वो सवांद जो समझ के हिसाब से थोड़े वल्गर लगते हैं, लेकिन हसंने पर आपको मजबूर कर देंगे। आइए स्त्री 2 के ऐसे टॉप डायलॉग्स पर नजर डालते हैं।

    स्त्री 2 के मजेदार डायलॉग्स

    फिल्म की शुरुआत में जब रुद्र भइया (पकंज त्रिपाठी) (Pankaj Tripathi) विक्की (राजकुमार राव) को चंदेरी में सरकटे राक्षस के बारे में राजकुमार राव को बताने जाते हैं। उस सीन में रुद्र कहते हैं-

    ऐसे सपने न देखा करो वरना स्वप्नदोष भी नहीं होगा...

    ये भी पढ़ें- Stree 2 Review: ओ, स्त्री कमाल हो! चंदेरी को सरकटे से बचाने लौटे राजकुमार-श्रद्धा, मनोरंजन की पक्की गारंटी

    जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है विक्की के डैडी उसे शादी के लिए फोर्स करते हैं और कहते हैं-

    बेटा वर्जिन तेल हेल्दी अच्छा होता है मेल नहीं...

    चंदेरी में स्त्री को दोबारा बुलाने के परियोजना बनाई जाती है, तो उस दौरान रुद्र कहता है- 

    वो स्त्री है, परकटी होने के बावजूद कुछ भी कर सकती है...

    जब श्रद्धा कपूर की चंदेरी में वापसी होती है तो उन्हें देखकर राजकुमार राव (विक्की) भावनाओं में बहकर बोलते हैं- 

    हमने कितना याद किया आपको दिल से हाथ से…

    जब सरकटे के वशंज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास विक्की, रुद्र और जना जाते हैं तो उस दौरान वह एक मजेदार डायलॉग बोलते हैं, जो थोड़ा वल्गर होता है

    संगेमरर का शौचालय कैसा लगेगा, लोग हमारी मोहब्बत पर पेशाब कर के चले जाएंगे...

    स्त्री 2 में डांसर शमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रुद्र को एक सवांद बोलती हैं, जो इस प्रकार है -

    आज तक शमा पर परवाना मरता था, आज परवाने पर शमा मरने के लिए तैयार है...

    ये कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जिन्होंने हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की कहानी में जान फूंकी हैं। 

    किसने लिखे स्त्री 2 के सवांद

    स्त्री 2 फिल्म की कहानी और डायलॉग्स को लेखक नीरेट भट्ट ने लिखा है। स्त्री की कहानी को कैसे आगे बढ़ाना था वो काम नीरेन ने बखूबी कर के दिखाया है। ये कहना गलत नहीं होगा पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार कहानी और डायलॉग्स आपको स्त्री के सीक्वल में देखने को मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें- Stree 2 Twitter Review: 'भाई साहब सब पागल हो गए हैं', Stree 2 को देखकर दर्शकों ने कर दी भविष्यवाणी