Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sridevi Death केस में DGP Rishiraj Singh के बयान पर अब Boney Kapoor का आया ये जवाब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 05:26 PM (IST)

    Sridevi की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक शॉक के समान थीl उनका जाना कईयों को गमगीन कर गया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sridevi Death केस में DGP Rishiraj Singh के बयान पर अब Boney Kapoor का आया ये जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएनl श्रीदेवी (Sridevi) की बाथ टब में हुई आकस्मिक मृत्यु को भले ही दुबई पुलिस ने डूबकर हुई मौत का मामला माना हों और इसे एक्सीडेंटल डेथ करार दिया हो लेकिन एक कॉलम में डीजीपी ऋषिराज सिंह (DGP Rishiraj Singh) ने यह लिखकर सनसनी मचा दी है कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल डेथ का मामला नहीं बल्कि मर्डर का मामला बनता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसपर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) की प्रतिक्रिया आई हैंl बोनी कपूर से जब डीजीपी ऋषिराज सिंह द्वारा किए गए दावों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने एक पत्रकार को कहा कि वह ऐसी तथ्यहीन कहानियों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहतेl इसके अलावा उन्हें लगता है कि उन्हें इसपर कोई प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता भी नहीं हैl इसके पीछे कारण यह है कि ऐसी कहानियां आती ही रहेंगीl बोनी ने आगे यह भी कहा कि यह सभी बातें मात्र कल्पनाएं हैंl

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले को कहा 'बेशर्म', दिया ये करारा जवाब

    डीजीपी ऋषिराज सिंह ने अपने कॉलम में लिखा था कि उनका मित्र जोकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट है ने श्रीदेवी की मौत के मामले में कई परिस्थतिजन्य साक्ष्य की ओर इशारा किया जोकि इस ओर इंगित कर रहे थे कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंट नहीं हैंl उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनके दोस्त ने भी यह बातें बताई है कि अगर श्रीदेवी नशे में थी तब भी वह डूब नहीं सकतीl इसके पीछे कारण उन्होंने दिया था कि एक फीट के बाथ टब में कोई कैसे डूब सकता हैंl

    श्रीदेवी की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक शॉक के समान थाl उनका जाना कईयों को गमगीन कर गया हैंl