Suriya और Jyothika ने मुंबई में खरीदा 70 करोड़ का आलिशान घर? इस बड़ी वजह से हुए शिफ्ट!

सूर्या आखिरी बार आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट में कैमियो रोल करते हुए नजर आए थे। अब वह निर्देशक सिरुथाई शिवा के साथ आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में कैमियो रोल में हैं।