Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्ट्रेस Megha Akash ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड साई विष्णु से की सगाई, वायरल हुई इंगेजमेंट की तस्वीरें

    तमिल और तेलुगु अभिनेत्री मेघा आकाश ने गुरुवार को अपने बॉयफ्रेंड साई विष्णु से सगाई कर ली। कपल के इस खास पल में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। मेघा आकाश ने समारोह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 23 Aug 2024 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    मेघा आकाश ने की सगाई, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मेघा आकाश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साई विष्णु के साथ सगाई कर ली है। दोनों ने 22 अगस्त, गुरुवार को एक निजी समारोह में सगाई की। अभिनेत्री ने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल की इंगेजमेंट फोटोज

    पहली फोटो में मेघा आकाश और साई विष्णु सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं। यहां वो एक्ट्रेस को किस कर रहे हैं। इसके बाद दूसरी फोटो में दोनों कैमरे के लिए एक प्यारा सा पोज देते हैं और बैकग्राउंड में फूलों की खूबसूरत डेकोरेशन नजर आ रही है। वहीं, आखिरी वाला एक कैंडिड फ्रेम है, जिसमें कपल हंसते हुए दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- मलयालम स्टार Mohanlal की हालत में सुधार, रेस्पिरेट्री इनफेक्शन की वजह से हुए थे भर्ती

    कपल ने चुना ट्रेडिशनल लुक

    मेघा आकाश ने इस खास दिन के लिए एक खूबसूरत आउटफिट चुना। एक्ट्रेस मैरून ब्लाउज के साथ क्रीम कलर की साड़ी पहने बला की खूबसूरत लगीं। उन्होंने इसे स्टेटमेंट टेंपल ज्वैलरी के साथ टीमअप किया। वहीं, साई विष्णु ने सगाई पर क्रिस्प ब्लू शर्ट और वेष्टी पहना। इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, "मेरी विश सच हो गई। प्यार, हंसी और हमारी खुशी के लिए। अपने प्यार से सगाई कर ली।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Megha Akash (@meghaakash)

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    मेघा आकाश के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो अगली बार तेलुगु फिल्म सहकुटुंबनम में नजर आएंगी। मेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मेघा आकाश और उनकी टीम के नए पोस्टर जारी किए थे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "देवी लक्ष्मी आपको ढेर सारी खुशियां दें और अष्टलक्ष्मी आपके जीवन को स्वास्थ्य, धन और खुशियों से भर दें। इस अवसर पर हम अपनी बेहद खूबसूरत मेघा आकाश गारु का पोस्टर जारी कर रहे हैं।" सहकुटुंबनम की घोषणा उगाडी के मौके पर की गई थी। 

    यह भी पढ़ें- वायनाड में तबाही के बाद मोहनलाल ने किया 3 करोड़ की मदद का एलान, बोले- 'स्वस्थ और मजबूत होकर उभरेंगे'