Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Birje Daughter Photo: 'टार्जन' के हीरो की बेटी सोनिया बिरजे के बोल्ड अंदाज ने लूटी महफिल, तस्वीर देख उड़ जाएंगे आपके होश

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 02:19 PM (IST)

    Hemant Birje Daughter Photo टार्जन अभिनेता की बेटी सोनिया बिरजे सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। अब उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वो बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं।

    Hero Image
    Sonia Birje daughter of Turjan hero Hemant Birje share bold photos on interner,

    नई दिल्ली, जेएनएन।Hemant Birje Daughter Photo: साल 1985 में आई फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन से रातों-रात स्टार बने हेमंत बिरजे ने उस दौर में अपने किरदार से देश भर को आकर्षित किया था। लेकिन इस फिल्म के बाद वो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए। अब उनकी बेटी सोनिया बिरजे इंटरनेट पर अपने लुक से धमाल मचा रही हैं। सोनिया सोशल मीडिया पर अपने हॉट एंड ग्लैमसर लुक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonia Birje / Jungle Baby (@soniabirje)

    इसी बीच सोनिया बिरजे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में सोनिया ब्लू और नीयन ग्रीन कलर का स्टाइलिश स्विमशूट पहने हुए समुंदर किनारे खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonia Birje / Jungle Baby (@soniabirje)

    वहीं, सोशल मीडिया पर सोनिया बिरजे के इस किलर लुक को देखने को बाद फैंस तस्वीर पर खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर खुद के जंगली बेबी बताया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonia Birje / Jungle Baby (@soniabirje)

    ये कोई पहली बार नहीं है जब सोनिया बिरजे ने अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हो। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो रेड कलर की बिकिनी पहने समुंदर किनारे फैली रेत पर बैठी हुई दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonia Birje / Jungle Baby (@soniabirje)

    पॉपुलैरिटी में देती कई एक्ट्रेस को मात

    आपको बता दें, सोनिया बिरजे भले ही फिल्मी दुनिया में उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त लाइम लाइट में रहती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रीयों से ज्यादा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonia Birje / Jungle Baby (@soniabirje)

    जानकारी के अनुसार, साल 1985 में रिलीज हुई सोनिया बिरजे के पिता हेमंत बिरजे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिल्म में उस दौर के इंटिमेट सीन्स के चलते सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म में हेमंत बिरजे के साथ किमी काटकर ने मुख्य किरदार निभाया है।