Move to Jagran APP

'रामायण' से जुड़ी गलती को लेकर अब भी सोनाक्षी सिन्हा को किया जाता हैं परेशान, कही ये बात

Sonakshi Sinha on Ramayan Blunder सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी गलती मानी और लगातार ट्रोल के निशाने पर रहने के चलते दुख भी जताया।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 06:02 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 06:36 PM (IST)
'रामायण' से जुड़ी गलती को लेकर अब भी सोनाक्षी सिन्हा को किया जाता हैं परेशान, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अभी भी केबीसी 11 के दौरान रामायण पर आधारित एक प्रश्न का उत्तर देने में विफल रहने को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं, का कहना है कि वह एक ईमानदार गलती के लिए अब भी हो रहे ट्रोल को देखकर परेशान हैंl 

loksabha election banner

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों रामायण को लेकर पूछे गए प्रश्नों को लेकर अक्सर ट्रोल के निशाने पर रहती हैंl आप समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा हैं? दरअसल इसकी शुरुआत 'कौन बनेगा करोड़पति' के पिछले सीज़न से शुरू होती हैंl जब सोनाक्षी रामायण पर आधारित एक सीधे प्रश्न का उत्तर देने में विफल रही और तब से वह लगातार ट्रोल हो रही है।

 

View this post on Instagram

What Sona wants to do to #Corona 💥

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

खैर रामायण महाकाव्य के फिर से प्रसारित होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के साथ हाल ही में एक इंटरएक्टिव सत्र के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी गलती मानी और लगातार ट्रोल के निशाने पर रहने के चलते होनेवाली निराशा पर दुख भी जताया।

 

View this post on Instagram

In times like these where staying calm and positive is most important, im really looking forward to speaking with gurudev @srisriravishankar and seeking some answers! Will be asking him some of the questions you have sent me as well... tune in at 5 pm TODAY on my insta, facebook or twitter page!

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी ने कहा, 'मैंने रूमा देवी नामक एक प्रतियोगी के साथ भाग लिया। संजीवनी बूटी पर हमसे एक प्रश्न पूछा गया था और एक पल के लिए रूमा और मैं दोनों ब्लैंक हो गए। ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा शर्मनाक था क्योंकि हम रामायण पढ़ते और देखते हुए बड़े हुए हैं लेकिन अब इस बात को पांच से छह महीने हो गए हैं लेकिन निराशा की बात है कि लोग अभी भी मुझे इस गलती के लिए ट्रोल करते हैं।'

 

View this post on Instagram

Thanks @shazamorani and @iamzahero for nominating me for the @samaajscope challenge! These are the changes that i commit to and im throwing open the challenge to YOU ALLLLLLLL!!! If you ACCEPT - Tell me what changes you’re gonna make in the comments below, tag me and @samaajscope in your videos and pass on the challenge to your family and friends, lets keep it movin guys, just like the earth 🌎 (ps: that is not a plastic bottle that i picked up, i raised it to show that im already not using plastic 😂) #TheSamaajScopeChallenge

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी ने आगे कहा कि ट्रोल भगवान राम को कैसे नहीं समझपाये हैंl वह कहती है, 'रामायण भगवान राम के बारे में सिखाती थी कि कैसे एक अच्छा पुत्र, पिता, पति और मानव बना जाएl ये सब भगवान राम से सीखे बिना ये लोग बस मुझ पर हमला करते हैं।' सोनाक्षी सिन्हा के घर पर रामायण से जुड़ी कई चीजें हैंl खुद उनके पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.