नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने शानदार एक्शन सीन्स और आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ वो खुद नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके बेटे युग दिख रहे हैं।
अभिनेता द्वारा शेयर कोलाज में देखा जा सकता है कि पिता और पुत्र की जोड़ी कैमरे के पीछे से शूट हो रहे दृश्य को देख रहे हैं। इस दौरान युग उत्साहित दिख रहे हैं। अजय देवगन का ये फोटो उनके डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म रन-वे 34 के सेट का है। लेकिन युग के इस फोटो के बारे में अभिनेता ने कोई जानकारी शेयर नहीं दी है। अजय और युग देवगन की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस फोटो में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, स्पॉट द डिफरेंस।
View this post on Instagram
खत्म की रन-वे 34 की शूटिंग
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपनी फिल्म रन-वे 34 की शूटिंग को खत्म कर लिया है। इस वीडियो में वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, हमने फ्लाइट के खाने को बहुत गंभीरता से लिया और रन-वे 34 की शूटिंग को खत्म कर लिया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
रनवे 34 सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। साथ ही उन्होंने अपने फिल्म बनाने के उद्देश्य के बारे में भी बात की थी। ये एक इमोशनल और हाई ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म साल 2015 में दोहा से कोच्चि रहे विमान में हुई घटना पर आधारित है।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
इस हाई ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन मुख्य पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। अजय के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह और अंगिरा धर भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
a