नई दिल्ली, जेएनएन। Kiara Advani And Sidharth Malhotra wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। आज से शुरू हो रहे फंक्शन के लिए मेहमानों का आगमन भी होने लगा है। शनिवार की सुबह मनीष मल्होत्रा और अपनी फैमिली के साथ कियारा आडवाणी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। अब उनके भाई मिशाल की भी वेडिंग वैन्यू के लिए रवानगी हो गई है। एक वीडियो में मिशाल कार में बैठे वेडिंग वैन्यू की ओर जाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो आया सामने

पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कियारा के भाई मिशाल आडवाणी कार में बैठे नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार वो कियारा के वेडिंग फंक्शन में जा रहे हैं। इस दौरान एक पैपराजी ने उनसे कियारा आडवाणी की शादी को लेकर सवाल किया जिसपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

फैमिली मेंबर्स ने की खास तैयारी

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शादी के फंक्शन आज से शुरू हो रहे हैं। शादी के लिए जैसलमेर में महलनुमा सूर्यगढ़ महल होटल बुक किया है। संगीत सेलिब्रेशन के लिए कपल के फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है, जबकि काला चश्मा, बिजली, रंगी सारी, डिस्को जैसे नंबर्स दीवाने और नचने दे सारे को प्लेलिस्ट में रखा गया है।

जैसलमेर में लेंगे सात फेरे

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में लगभग 125 करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे, उनकी गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना और विक्की कौशल, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी और सलमान खान जैसी हस्तियां शामिल हैं। 

शादी के बाद देंगे भव्य रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं। इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में 12 फरवरी को एक भव्य रिसेप्शन देंगे, जहां वो मीडिया को बतौर मेहमान बुलाएंगे। जैसा कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने किया था। कपल अपने खास पल सभी के साथ मिलकर सेलिब्रेट चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: पैपराजी को देखकर भाग खड़ी हुई Sara Ali Khan, लोगों ने कमेंट्स में लिखा- शुबमन गिल...

यह भी पढ़ें: Chitrashi Rawat Wedding: 'चक दे गर्ल' चित्राशी रावत और ध्रुव आदित्य की शादी की पहली तस्वीरें जारी, हुईं वायरल

Edited By: Priyanka Joshi