Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripti Dimri के कहने पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने खाए पनीर मोमोज, एक्टर बोले- 'भाई साहब, ये क्या है?'

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 03:18 PM (IST)

    करण जौहर ने कुछ समय पहले धड़क 2 का एलान किया था। इस फिल्म में एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीज किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 22 नवंबर को साल 2024 में रिलीज की जाएगी। अब हाल ही में एक्टर ने अपनी को स्टार से जुड़ा एक वाक्या शेयर करते हुए बताया कि कैसे मोमोज को लेकर उनके साथ धोखा हुआ।

    Hero Image
    सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिद्धांत चतुर्वेदी ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म युध्रा की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक्टर बहुत जल्द तृप्ति डिमरी के साथ धड़क 2 में नजर आएंगे। हाल ही में एक्टर ने अपनी को-स्टार के साथ एक बहुत ही फनी मोमेंट शेयर किया जहां उन्होंने बताया कि उनके साथ कैसे तृप्ति ने धोखा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृप्ति ने दिया सिद्धांत को धोखा

    तृप्ति के बारे में बात करते हुए सिद्धांत ने कहा कि उसने मेरे साथ छलावा किया है और ये कहानी है मोमोज की। न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि जबसे तृप्ति ने मेरे साथ ये गेम किया मैंने फैंस को पनीर मोमेज खाने से मना कर दिया है। सिद्धांत ने याद करते हुए कहा कि धर्मा प्रोडक्शन के अनाउंसमेंट टीजर की डबिंग होनी थी। तृप्ति ने मोमोज ऑर्डर किए जोकि मेरे और उनके दोनों के ही फेवरेट हैं। लेकिन उसमें आमतौर पर वेजिटेरियन या चिकन मोमोज के बजाए पनीर मोमोज ऑर्डर किए।

    यह भी पढ़ें: Tum Hi Ho: पर्दे की 'सीता' संग जमेगी Siddhant Chaturvedi की जोड़ी, भंसाली की फिल्म में मिला दमदार रोल

    View this post on Instagram

    A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

    एक्टर ने जानबूझकर दिखा खराब रिएक्शन

    पनीर मोमोज खाने के बाद सिद्धांत ने कहा कि मैंने जानबूझकर ऐसा रिएक्शन दिया कि भाई साहब, ये क्या है? ये नहीं हो सकता? मैंने एक पोस्ट भी शेयर की मैं ये डिश दोबारा नहीं खाने वाला हूं।

    बता दें कि करण जौहर 6 साल बाद 'धड़क' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। 27 मई को धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से 'धड़क 2'की अनाउंसमेंट के साथ-साथ पहली झलक शेयर की गई है। मोशन पोस्टर में तृप्ति और सिद्धांत एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आए। मोशन पोस्टर में लिखा हुआ है, "एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी, खत्म कहानी।"

    यह भी पढ़ें: Gully Boy से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी को ऑफर हुई थी अयान मुखर्जी की ये फिल्म, पिता ने कहा - तुझे कौन देखेगा