Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को गुस्से में बुरी तरह पीटती थीं जया, पापा अमिताभ बच्चन ऐसे देते थे सजा, श्वेता ने किया शॉकिंग खुलासा

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 05:51 PM (IST)

    श्वेता नंदा ने खुलासा किया है मां जया बच्चन उन्हें बचपन में बुरी तरह से पीटती थीं। साथ ही श्वेता ने बताया कि पापा अमिताभ बच्चन पिटाई तो नहीं करते थे पर एक खास तरीके से उन्हें सजा देते थे।

    Hero Image
    shweta nanda reveals mother jaya bachchan beat her brutally

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर अपने बचपन के बारे में खुलकर बातें की। प्रीमियर एपिसोड में श्वेता ने खुलासा किया कि बचपन में जया बच्चन ने उन्हें बहुत पीटा है। हालांकि श्वेता ने यह भी बताया कि जया ने पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी के लिए भी उन्हें हमेशा एनकरेज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता नंदा ने किया खुलासा

    श्वेता नंदा ने बताया कि मां को थप्पड़ मारना बहुत पसंद था, वो मुझे बिना बात के भी मार देती थीं। एक बार अगर उन्हें मेरी कोई बात पसंद ना आए तो बस शुरू हो जाती और रुकने का नाम ही नहीं लेती थीं। बता दें कि इस शो में जया बच्चन, श्वेता और नव्या एक टॉपिक पर अपनी-अपनी राय रखते हैं। इस बार का मुद्दा पेरेंटिंग था।

    जया बच्चन करती थीं श्वेता की पिटाई

    श्वेता बच्चन की थप्पड़ मारने वाली बात सुनकर जया बच्चन खुद को रोक नहीं पाती और तुरंत बेटी को टोकते हुए कहा, 'अभिषेक को शायद ही थप्पड़ मारा गया हो। मेरा मानना है कि हमेशा पहले बच्चे की पिटाई होती है।' जया बच्चन ने आगे खुलासा किया कि भले ही उन्हें एक बच्चे के रूप में बहुत पीटा गया, लेकिन ऐसा उनकी बहनों ने नहीं किया।'

    नव्या रह गईं शॉक्ड

    यह सब सुनकर नव्या के मन में भी सवाल उठे उन्होंने नानी से पूछा कि आप मां को क्यों मारती थीं, क्या वो आपको परेशान करती थीं या बहुत जिद्दी थीं? इस पर जया बच्चन कहती हैं कि उन्हें एहसास हुआ कि माता-पिता बच्चों को तब मारते हैं जब वे खुद से नाराज होते हैं क्योंकि वे एक स्थिति को संभाल नहीं पाते हैं। जया ने कहा, 'तो, यह एकमात्र रिएक्शन होता है। निराशा इस तरह निकलती है।'

    जया बच्चन ने बताई वजह

    जया बच्चन बेटी श्वेता को थप्पड़ मारकर अपना गुस्सा जाहिर करती थीं। लेकिन, अमिताभ ने कभी बच्चों पर हाथ नहीं उठाया। श्वेता ने कहा, 'उन्होंने सबसे ज्यादा सजा कोने में खड़े होने की दी थी। मुझे वह सजा पसंद थी क्योंकि मैं कहानियां बनाती थी और वहां कोने में खुद से बात करती थी।'

    जया बच्चन ने बताया कि अब श्वेता और नव्या उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। वो कहती हैं, 'पिछले दो सालों में, मेरे सबसे अच्छे दोस्त नव्या और श्वेता रहे हैं। मैं उनसे कुछ भी कह सकता हूं। यह मुझे बताते हैं कि मैं आपसे सहमत नहीं हूं, यह भी काफी जरूरी है।  

    यह भी पढ़ें

    Adipurush पर जमकर बरसे रामायण के 'राम' अरुण गोविल, बोले- अस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे

    भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बोलीं- खुदा से अपने किए की मांफी मांगती हूं