Move to Jagran APP

शिल्पा शेट्टी को इस बीमारी की वजह से हुए थे कई मिसकैरेज, 8 साल बाद सरोगेसी से दोबारा बनीं मां

Shilpa Shetty on Surrogacy शिल्पा ने आगे बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने के बारे में भी सोचा था। सब कुछ ठीक था मगर कुछ विवाद होने की वजह से क्रिश्चियन मिशनरी को बंद कर दिया गया

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 11 May 2020 09:39 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 07:29 AM (IST)
शिल्पा शेट्टी को इस बीमारी की वजह से हुए थे कई मिसकैरेज, 8 साल बाद सरोगेसी से दोबारा बनीं मां
शिल्पा शेट्टी को इस बीमारी की वजह से हुए थे कई मिसकैरेज, 8 साल बाद सरोगेसी से दोबारा बनीं मां

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इसी साल 15 फरवरी को सरोगेसी के ज़रिए मां बनी थीं। शिल्पा ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो बेटे वियान के बाद काफ़ी अर्से से दूसरा बच्चा चाहती थीं, मगर एक बीमारी की वजह से शिल्पा मां नहीं बन सकी थीं।

loksabha election banner

पिंक विला से बातचीच में शिल्पा ने बताया कि वियान के बाद, मैं काफ़ी वक़्त से दूसरा बच्चा चाहती थी। लेकिन मुझे ऑटो इम्यून नाम की बीमारी हो गयी थी, जिसे APLA भी कहते हैं और जब भी मैं प्रेग्नेट होती, यह बीमारी बीच में आ जाती थी। इसलिए मेरे कुछ मिसकैरेज भी हुए थे। इसलिए यह (सरोगेसी से प्रेग्नेंसी) सही केस था। 

 

View this post on Instagram

Some things in life are a little more special than the others. The number ‘15’ has been added to that list now❤️! Our daughter, Samisha Shetty Kundra🧿, came into our lives on 15th Feb and she turns two months old today on 15th April. It’s also a very special and happy coincidence that we have become a family of 15 MILLION on @indiatiktok today, on the 15th of April😍🤩 So grateful for all the love & blessings that you have showered on my family and me over the years... humbled beyond words. Hope you continue to stand by us, rock solid, even in the years to come🙏🏻❤️🤗🧿🌈 ~ @rajkundra9 . . . . . #20DaysOfGratefulness #Day19 #SamishaShettyKundra #happiness #gratitude #blessed #grateful #daughter #15Million #TikTokIndia

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा- मैं वियान को अकेले बच्चे के तौर पर बड़ा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं भी दो में से एक हूं। मुझे पता है कि भाई या बहन का होना कितना ज़रूरी है। इसलिए मैंने दूसरे उपायों के बारे में भी सोचा, लेकिन बात नहीं बनी। 

शिल्पा ने आगे बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने के बारे में भी सोचा था। सब कुछ ठीक था, मगर तभी कारा से कुछ विवाद होने की वजह से क्रिश्चियन मिशनरी को बंद कर दिया गया था। मैंने चार साल इंतज़ार किया और फिर जब मैं बहुत चिढ़ गयी तो हमने सरोगेसी का रास्ता अपनाने का फ़ैसला किया। समीषा का जन्म तीन कोशिशों के बाद हुआ था। मैंने वाकई में दूसरे बच्चे का ख़्याल छोड़ दिया था। 

 

View this post on Instagram

These two😍😍 + hot homemade popcorn 🍿 = a perfect movie night👨‍👩‍👦❤️ @rajkundra9 . . . . . #QuarantineLife #family #movienight #fridaynight #gratitude

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि पहली प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें वज़न को लेकर बॉडी शेम भी किया गया था। शिल्पा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका 32 किलो वज़न बढ़ गया था। शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी। 21 मई 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.