Move to Jagran APP

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की अक्षय कुमार की सराहना, कही ये बात

Shatrughan Sinha says he would never taunt Akshay Kumar शत्रुघ्न सिन्हा ने समाज को वापस देकर सभी के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए अक्षय की प्रशंसा की।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 05:51 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 08:08 AM (IST)
फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की अक्षय कुमार की सराहना, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कभी भी अक्षय कुमार को ताना नहीं मारेंगे क्योंकि वे एक करीबी पारिवारिक मित्र हैं और सभी के लिए एक 'उदाहरण' है। शत्रुघ्न सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि जब वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिए गए अपने दान का प्रचार कर रहे थे, तब वह अक्षय कुमार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।

loksabha election banner

एक नए साक्षात्कार में उन्होंने अक्षय के उदार स्वभाव की सराहना की और उन्हें 'सभी के लिए एक उदाहरण' बताया हैं।

 

View this post on Instagram

Name : Akshay Kumar City : Mumbai Mere aur mere parivaar ki taraf se... Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou 🙏🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इस बारे में बताते हुए शत्रुघ्न ने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'जब मैंने वह बयान दिया, तो मेरे मन में अक्षय कुमार के लिए कुछ नहीं था। लोग अपने निष्कर्ष लगाने लगे क्योंकि अक्षय ने वायरस से प्रभावित लोगों के लिए 25 करोड़ रुपये दिए हैं। मैं कभी भी किसी ताने में अक्षय को निशाना नहीं बनाता। वह केवल मेरी बेटी सोनाक्षी के लिए अहम व्यक्ति ही नहीं, बल्कि एक पारिवारिक मित्र भी हैं। हम एक-दूसरे से सामाजिक रूप से भी मिलते हैं।'

 

View this post on Instagram

#shatrughansinha #actor #director #priyankachopra #salmankhan #aamirkhan #hollywood #bollywood #akshaykumar #producer #sonakshisinha #tseries #jannatzubair #faisusquad #deepikapadukone #ranveersingh #kartikaaryan #tollywood #mumbai #delhi #bihar #karanjohar #film #dancer #music #banshisahandsons #patna #bihar #chandigarh #america #mumbai #delhi

A post shared by 🅰🅺🆂🅷🅰🆈 🅺🆄🅼🅰🆁 (@akshay6578) on

वास्तव में शत्रुघ्न ने समाज को वापस देकर सभी के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए अक्षय की प्रशंसा की। इस बारे में आगे बताते हुए वह कहते है, 'वह जरूरतमंदों और वंचितों के लिए अच्छा करने के लिए अपने स्टारडम का लगातार दोहन कर रहे हैं। जब भी कोई कारण होता है वह हमेशा सहायता करने में सबसे आगे होता है।'

 

View this post on Instagram

All we need is a united stand. Aur phir #MuskurayegaIndia! 🇮🇳 Do share with your family and friends ♥️ @jackkybhagnani @vishalmishraofficial #CapeOfGoodFilms @jjustmusicofficial

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अभिनेता-राजनेता ने कहा कि गरीबों के लिए उनकी उदारता और चिंता हम सभी के लिए एक उदाहरण है। इससे पहले शत्रुघ्न ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि यह अपमानजनक है कि किसी ने 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और कहा कि ऐसी चीजों को प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोबिज को धीरे-धीरे 'शो-ऑफ बिज़' से बदला जा रहा हैं। इसके बाद फैन्स को लगा कि वह अक्षय पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिन्होंने पीएम-केयर फंड में राहत के लिए 25 करोड़ रुपये का योगदान किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.